newsदेशव्यापार

Samsung Galaxy S23 अब लांच हो सकता हे जानिए 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है

Samsung Galaxy S23

17 फरवरी, 2023 से, गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस23+ और गैलेक्सी एस23 चार प्रकृति-प्रेरित मैट रंगों: फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लैवेंडर में वाहक और खुदरा विक्रेताओं और सैमसंग.कॉम पर व्यापक रूप से उपलब्ध होंगे।Samsung Galaxy S23 5G (Green, 8GB, 256GB Storage)

 

Samsung Galaxy S20 FE 5G (Cloud Navy, 8GB RAM, 128GB Storage) with No Cost EMI & Additional Exchange Offers


Samsung Galaxy S23 FE का सपोर्ट पेज हुआ लाइव

दरअसल सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 FE को कजाकिस्तान की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा गया है। वेबसाइट पर फोन का मॉडल नंबर देखा गया है।

फोन को SM-S711B/DS मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को ब्लूटुथ एसआईजी वेबसाइट पर भी देखा गया है। बता दें, Samsung Galaxy S23 FE के फीचर्स को लेकर अभी किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

कब लॉन्च होगा Samsung Galaxy S23 FE

Samsung Galaxy S23 FE को लेकर माना जा रहा है कि फोन सितम्बर आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। कुछ मार्केट में फोन इसी साल एंट्री कर सकता है। वहीं बाकी के मार्केट के लिए फोन को अगले साल 2024 की शुरुआत तक लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।

 

Samsung Galaxy S23 FE की खूबियां

Samsung Galaxy S23 FE की खूबियों को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं-

  • माना जा रहा है कि Samsung Galaxy S23 FE को 6.4 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है।
  • डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर के साथ लाया जा सकता है।
  • फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10-megapixel फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • फोन के बैक पैनल पर 50-megapixel प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, 8-megapixel टेलीफोटो कैमरा और 12-megapixel अल्ट्रा वाइड सेंसर मिल सकता है।
  • Samsung Galaxy S23 FE को Exynos 2200 और Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *