देश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव त्यागी का निधन

वरिष्ठ कांग्रेस नेता, तेजतर्रार प्रवक्ता राजीव त्यागी का दिल का दौरा से निधन हो गया है। राजीव की तबीयत अचानक बिगड़ी थी ,उन्हें हार्ट अटैक आया था | गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में अंतिम सांस ली | राजीव त्यागी की पहचान कांग्रेस के तेज -तर्रार प्रवक्ता के रूप में थी | वो टीवी चैनलों पर डिबेट में प्रभावशाली तरीके से पार्टी का पक्ष रखते थे |

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आज अपना बब्बर शेर खो दिया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी जी की असामयिक मृत्यु मेरे लिए एक व्यक्तिगत दुःख है. हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है |”

संबित पात्रा  ने ट्विटर पर कहा, ” विश्वास नहीं हो रहा है कंग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र श्री @RTforINDIA हमारे साथ नहीं है।
आज 5 बजे हम दोनो ने साथ में @aajtak पर डिबेट भी किया था।
जीवन बहुत ही अनिश्चित है …अभी भी शब्द नहीं मिल रहें
हे गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणो में स्थान देना “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *