Shardul Thakur हैं असली ‘टीम मैन’, अपने बयान से खुद किया साफ; World Cup 2023 को लेकर कही बड़ी बात
शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी कर हर किसी का दिल जीत लिया।
ऑलराउंजर और तेज गेंदबाज शार्दुल ने वनडे सीरीज के 3 मैचों में कुल 8 विकेट चटकाए और विंडीज टीम की कमर तोड़कर रख दी। तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 37 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किए जो कि उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन रहा। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की गैरमौजूदगी में शार्दुल ठाकुर ने जिस तरह का खेल दिखाया इससे उनके विश्व कप 2023 की जगह पक्की मानी जा रही है। इस घातक परफॉर्मेंस के बाद शार्दुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपने बयान से फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि उनका मकसद टीम को जीत दिलाना रहता है, वह कभी अपनी जगह पक्की को लेकर नहीं खेलते।
Shardul Thakur ने अपने इस बयान से जीता फैंस का दिल
दरअसल, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर विश्व कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज बनकर उबरे, जिन्होंने 3 मैचों में 37 रन पर 4 विकेट लिए। ऐसे में उनके शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें ज्यादा-से-ज्यादा मौके देना चाहेंगी।पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान शार्दुल ने कहा कि मैं इस सीरीज में 8 विकेट चटकाने के बाद काफी खुश हूं। एक क्रिकेटर के तौर पर मैंने इसका काफी इंतजार किया, लेकिन आप कभी अच्छा परफॉर्म करते है तो कभी नहीं। मैं कोई भी सीरीज खेलता हूं तो मेरा उससे कॉन्फिडेंस बढ़ता है और मैं वह खेलकर अनुभव हासिल कर रहा हूं।शार्दुल ने आगे कहा कि मैंने कभी भी ये सोचकर नहीं खेला कि मुझे अच्छा करना है ताकि मैं अपनी जगह पक्की कर सकूं। क्योंकि मैं खेल को इस सोच के साथ नहीं खेल सकता। मैं इस तरह का प्लेयर नहीं हूं। अगर मैं विश्व कप स्क्वॉड के लिए नहीं चुना गया तो इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता। ये फैसला उनका है। मैं बस हमेशा टीम के लिए अच्छा परफॉर्म करने की सोचता हूं।
टीम को शार्दुल पर है पूरा भरोसा
बता दें कि साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से शार्दुल ठाकुर कुल 52 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने एक भी वनडे सीरीज नहीं खेली, मेरा मतलब है कि मैं घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं था। मुझे नहीं पता कि मुझे तब क्यों नहीं चुना गया, लेकिन मैं इसका हिस्सा रहा हूं। मुझे लगता है कि टीम को मुझसे कुछ उम्मीदें हैं इसलिए मुझे टीम में रखा गया है। जब भी मुझे खेलने का मौका मिलता है।