Shraddha Murder: दो साल पहले श्रद्धा की शिकायत पर क्यों नहीं की मुंबई पुलिस ने कार्रवाई?
श्रद्धा ने शिकायत में आरोप लगाया था कि आफताब पूनावाला उसके साथ मारपीट करता है और उसके माता-पिता को इसकी जानकारी है। श्रद्धा ने यहां तक कहा था कि आफताब उसे जान से मारने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी भी देता है। आरोप है कि मुंबई पुलिस ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की थी।
वहीं, मुंबई पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर 2 साल बाद विभाग का बचाव किया गया है। सुहास बावचे (DCP-जोन 5, मुंबई) का कहना है कि श्रद्धा वालकर की शिकायत को लेकर मामले में जो ज़रूरी कार्रवाई करनी थी वो की गई, जांच के बाद शिकायतकर्ता ने कहा था कि उनके बीच आपस में सुलह हो गई है। इसको लेकर उन्होंने लिखित स्टेटमेंट भी दिया था।
गौरतलब है कि आफताब अमीन पूनावाला पर आरोप है कि उसने 18 मई, 2022 को दिल्ली के छतरपुर में किराये में मकान में मामूली विवाद के दौरान गर्लफ्रेंड श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के करीब 35 टुकड़े किए।