newspoliticsराज्य

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस समेत BRS पर किया पलटवार… कहा- बीजेपी ने राहुल को अमेठी से भगाया,

तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और मिजोरम में इस साल विधानसभा चुनाव होने है जिनकी तारीखों की घोषणा भी की जा चुकी है। वहीं, मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों की कवायद तेज हो गई है।

कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू: स्मृति ईरानी

इस बीच तेलंगाना में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस समेत बीआरएस पर भी निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि “कांग्रेस के लिए कोई भी वोट भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के लिए वोट है, क्योंकि निर्वाचित कांग्रेस विधायक अंततः चुनाव के बाद बीआरएस में चले जाएंगे… कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जैसे बीजेपी ने राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के अमेठी से और फिर केरल के वायनाड से भगाया, आपको तेलंगाना से बीआरएस को भगाना है।उन्होंने कहा कि कालेश्वरम परियोजना में, केसीआर सरकार ने लागत 40,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपये कर दिया लेकिन अनुमानित भूमि का 60 प्रतिशत भी सिंचित करने में विफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *