Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी पर बड़ा एक्शन, घर में हुए अवैध निर्माण पर चल रहा बुलडोजर।
नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता, गाली गलौज और धक्कामुक्की करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी के घर पर अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई जारी है। आरोपी त्यागी ने अपने फ्लैट के आस-पास अवैध निर्माण कर रखा था. आरोप है कि खुद को बीजेपी नेता बताने वाला श्रीकांत त्यागी सोसाइटी का मेटेनेंस चार्ज भी नहीं देता था और अथॉरिटी के नोटिस को अपने रसूख से रुकवा देता था. नोएडा अथॉरिटी के कुछ लोग फावड़ा और हथौड़े चला रहे हैं। ल्डोजर भी सोसाइटी के अंदर पहुंच गया है। वहीं गैंगस्टर लगाकर श्रीकांत त्यागी की तलाश की जा रही है, लेकिन वह अबतक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. श्रीकांत की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश में मिली है। कई बार उसका मोबाइल स्विच ऑफ और ऑन हुआ।
उधर देर रात पुलिस कमिश्नर ने फेज-2 कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। इनकी जगह परमहंस तिवारी को फेज-2 कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।