देश

पीएम केयर्स फंड मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, राहुल को भाजपा ने घेरा

सुप्रीम कोर्ट में आज पीएम केयर्स फंड मामले को लेकर सुनवाई हुई जहां इस दौरान कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें पीएम केयर्स फंड की राशि को कोरोना महामारी के मद्देनजर नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड यानि NDRF  में टांसफर करने की मांग की गई थी. वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की  मोदी सरकार ईमानदारी से काम करती है. साथ ही उन्होने कहा कि पीएम केयर्स फंड से अब तक तीन हजार 100 करोड़ रुपये कोरोना से लड़ाई के लिए दिए गए हैं, जिसमें 2,000 करोड़ रुपये सिर्फ वेंटिलेटर के लिए दिए गए हैं.

ये भी पढे : दोपहर की ताजा खबरें. Mid Day News, 18th August 2020

वहीं पीएम केयर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विट कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम केयर्स पर सर्वोच्च अदालत द्वारा दिए गए फैसले ने राहुल गांधी के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. यह दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों के बुरे इरादे और दुर्भावनापूर्ण प्रयासों के बावजूद सच्चाई की जीत होती है. आपको बता दे कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार की और से पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट का गठन किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *