Mobile News 24 ✓ Hindi men Aaj ka mukhya samachar, taza khabren, news Headline in hindi.

सनसनी नहीं सिर्फ समाचार ✓

news

छठ घाटों पर रहेगी थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था

स्वास्थ्य विभाग ने कर रखी है विशेष तैयारी

लोगों को कोरोना से बचाव के लिए किया जाएगा जागरूक

भागलपुर, 18 नवंबर

कोरोना काल में छठ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने इस बार विशेष व्यवस्था की है. जिले के सभी छठ घाटों पर आने वाले लोगों के थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. सिविल सर्जन विजय कुमार सिंह ने कहा कि छठ में अर्घ्य देने के लिए आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी. अगर किसी का तापमान 100 डिग्री से अधिक पाया गया तो उसे भीड़ से अलग रहने के लिए कहा जाएगा.

संदिग्ध लोगों की होगी कोरोना जांच: सिविल सर्जन ने बताया कि थर्मल स्कैनिंग में जो व्यक्ति संदिग्ध दिखेगा उसकी कोरोना जांच की जाएगी. घाटों पर कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम तैनात रहेगी. जांच में अगर किसी के कोरोना ना होने की पुष्टि होती है तो उसे होम आइसोलेशन या फिर कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भेजा जाएगा.

आशा कार्यकर्ता करेंगी जागरूक: छठ घाटों पर आशा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगी और वह लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगी. घाटों पर आशा कार्यकर्ता लोगों को भीड़ से बचने की सलाह देंगी. साथ में सभी से शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कहेंगी. लोगों से मास्क पहनने की भी अपील की जाएगी.

एंबुलेंस की रहेगी व्यवस्था: छठ घाटों पर अगर किसी की तबीयत ज्यादा बिगड़ती है तो उसे एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए भेजा जाएगा. इसे लेकर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने इलाके में छठ घाटों पर एंबुलेंस की व्यवस्था करें.

घर में छठ मनाने की अपील: उधर दूसरी ओर डीएम प्रणव कुमार ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह लोगों से बाहर के बजाए घर में छठ मनाने को तैयार करें. डीएम ने कहा कि ऐसा करने से भीड़ नहीं होगी और कोरोना संक्रमण से बचाव भी होगा.

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *