रोजमर्रा की इन वस्तुओँ पर कम हुआ कर, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
ॉ
केंद्र की मोदी सरकार ने आज जीएसीटी के मुद्दे पर टेक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी है. दरअसल, वित्त मंत्रालय ने कहा कि रोजमर्रा में काम आने वाले उत्पाद जैसे बालों का तेल, टूथपेस्ट और साबुन जैसी आम उपयोग की वस्तुओं की कर दर पूर्व-जीएसटी युग के 29.3 फीसदी से कम होकर 18 फीसदी हो गई है. साथ ही वित्त मंत्रालय द्वारा जानकारी दी गई है कि पहले 230 उत्पाद सबसे ऊंचे 28 फीसदी के कर स्लैब में आते थे और आज 28 फीसदी का स्लैब सिर्फ अहितकर और लग्जरी की वस्तुओं पर लगता है.
ये भी पढ़े : दोपहर की ताजा खबरें. Mid Day News 24th August 2020
आपको बता दे कि इनमें से 200 उत्पादों को निचले कर स्लैब में स्थानांतरित किया गया है. वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी कि आवास क्षेत्र पांच फीसदी के कर स्लैब के तहत आता है. साथ ही सस्ते मकानों पर जीएसटी की दर को घटाकर एक फीसदी कर दिया गया है.