Election 2023 Telangana Assembly : BRS ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, इन दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे KCR
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव ने सोमवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम 16 अक्टूबर को वारंगल में अपना पार्टी घोषणापत्र जारी करेंगे। जो कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा। केसीआर ने कहा कि वे दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे गजवेल और कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।
16 अक्टूबर को जारी होगा BRS का घोषणापत्र
बीआरएस के अध्यक्ष ने बताया कि हम 16 अक्टूबर को वारंगल में अपना पार्टी घोषणापत्र जारी करेंगे। जो कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।
119 में से 105 सीटें जीतेगी बीआरएस’
बीआरएस प्रमुख केसीआर ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीआरएस कुल 119 में से 95-105 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि कुल 119 विधानसभा क्षेत्रों में से केवल सात में उम्मीदवारों का बदलाव किया गया है।