महारष्ट्र के सीएम शिंदे के समर्थक विधायक उदय सामंत की कार पर बीते कल मंगलवार करीब रत 9 बजे हमला हुआ
तकरीबन नौ बजे कटराज इलाके में एक सिग्नल पर अज्ञात लोगों के एक समूह ने सामंत की कार पर हमला किया था जहाँ सामंत के वाहन को घेरने की कोशिश कर रही भीड़ का एक वीडियो और नारेबाजी करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हमला तब किया गया जब विधायक सामंत मुख्यमंत्री शिंदे के कार्यक्रमों में शामिल होने यहां आए थे। इसके बाद पुलिस ने 15 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया वहीँ 15 से अधिक लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) और दंगा से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।इस बीच शिवसेना विधायक उदय सामंत ने कहा कि यह निंदनीय घटना है। महाराष्ट्र में इस तरह की राजनीति नहीं होती है। उनके पास (हमलावर) बेसबॉल स्टिक और पत्थर थे। मेरे आगे सीएम का काफिला जा रहा था। पुलिस जांच करेगी कि वे मेरा पीछा कर रहे थे या सीएम एकनाथ शिंदे का।