कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव तैयारी पूरी कर ली है, जिसके कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है
कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव तैयारी पूरी कर ली है, जिसके कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।- चौ0 अनिल कुमार
मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित कांग्रेस कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहे है। -अनिल भारद्वाज
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो विजन डाक्यूमेंट और घोषणा पत्र में किए हुए वायदों को कांग्रेस पार्टी के चुने हुए निगम पार्षद दिल्ली में लोगों के हितों और अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए लागू करेंगे। जनता से मिले जन समर्थन से कांग्रेस प्रत्याशी विजयी होंगे।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने कल 4 दिसम्बर, मतदान के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। आज पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व निगम पार्षदों ने कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ चर्चा करके यह तय किया गया है मतदान केन्द्र पर लगने वाली टेबलों पर 15-15 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई जो मतदाताओं मदद के लिए मौजूद रहेंगे। चौ0 अनिल कुमार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी 11 बजे से पहले अपना व अपने परिवार का मतदान करवा लें ताकि बाद में वे बुर्जुग, बीमार मतदाताओं को मतदान करने के लिए मदद कर सकें।
कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन श्री अनिल भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए लोगों को प्रोत्सहान कर रहे हैं। जितना अधिक मतदान कार्यकर्ता मतदान कराऐंगे उतना अधिक लाभ हमें होगा। निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कांग्रेस पार्टी ने रणनीति बना ली है ताकि विपक्षी दल चुनाव में गड़बड़ी न कर सकें। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 13 हजार से अधिक बूथों पर हमने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया है जो कल चुनाव में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाऐंगे। प्रत्येक बूथ पर बारी-बारी 8-10 कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जो एक के बाद एक अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।
श्री अनिल भारद्वाज ने कहा कि कल प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रुम भी पूरी तैनाती के साथ काम करेगा, जो मतदान में आने वाली शिकायतों का निवारण करेंगे। विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं की तैनाती की जाऐगी जो उसके अंतर्गत आने वाले वार्ड की परेशानियों का हल करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर कंट्रोल रुम काम कर रहा है जो मतदान के दिन कल कांग्रेस प्रत्याशियों को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए चुनाव आयोग के साथ समन्वय व सम्पर्क में रहेंगे। वार्ड स्तर पर कार्यरत कार्यकर्ताओं का सम्पर्क प्रदेश कार्यालय के कंट्रोल रुम और विधानसभा में तैनात कार्यकर्ताओं से बराबर बना रहेगा ताकि चुनाव को अच्छे तरीके से कराया जाऐ।