HRD मंत्रालय अब शिक्षा मंत्रालय के नाम से जाना जाएगा, नई शिक्षा नीति पर कैबिनेट की लगी मुहर
पीएम नरेंन्द्र मोदी अध्यक्षता में आज केंद्रीय केबिनेट की मीटिंग हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए है. आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को लेकर बड़ा फैसला लिया गया जहां केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर अब शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है. इसके साथ ही बैठक में 34 साल बाद नई शिक्षा नीति को भी कैबिनट ने मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़े : सुबह की ताजा खबरें |Morning news| 29th July 2020|
साथ ही बताया गया है कि इसको लेकर आज शाम 4 बजे होने वाली कैबिनेट ब्रीफिंग में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. गौरतलब है कि मानव संसाधन और विकास मंत्रालय ने सिफारिश की थी कि उसका नाम बदल कर शिक्षा मंत्रालय कर दिया जाए. आपको बता दे कि बजट 2020 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई शिक्षा नीति का ऐलान किया था. इसे स्वीकृति मिलने के बाद करीब 34 साल बाद फिर से देश को नई एजुकेशन पॉलिसी मिली है.