IT Service Sector के रेवेन्यू में करीब 6 फीसदी से अधिक की आएगी गिरावट, एजेंसी ICRA ने जारी किया रिपोर्ट
घरेलू रेटिंग कंपनी इक्रा (ICRA) ने आज कहा कि चालू वित्त वर्ष 24, में भारतीय आईटी सेवा क्षेत्र (IT Service Sector) के राजस्व में कमी आएगी। इक्रा के मुताबिक राजस्व वृद्धि पिछले वित्त वर्ष के 9.2 प्रतिशत से घटकर 3 प्रतिशत रह जाएगी।रेटिंग कंपनी इक्रा ने आज घोषणा की कि चालू वित्त वर्ष 2024 में भारतीय आईटी सेवा क्षेत्र के राजस्व में गिरावट आएगी। इक्रा के अनुसार राजस्व वृद्धि पिछले वित्तीय वर्ष में 9.2 प्रतिशत से धीमी होकर 3 प्रतिशत हो जाएगी। इक्रा रेटिंग के अनुसार चालू वित्त वर्ष में लाभप्रदता में भी गिरावट आएगी ऑपरेटिंग मार्जिन 1 प्रतिशत गिरकर 20 से 21 प्रतिशत हो जाएगा। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
HIGHLIGHTS
- इक्रा के मुताबिक राजस्व वृद्धि पिछले वित्त वर्ष के 9.2 प्रतिशत से घटकर 3 प्रतिशत रह जाएगी।
- इक्रा रेटिंग्स ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में लाभप्रदता में भी गिरावट आएगी।
- कम मांग के कारण आए मंदी की वजह से राजस्व पर असर पड़ेगा।
इस वजह से कम होगा राजस्व
इक्रा रेटिंग्स ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में लाभप्रदता में भी गिरावट आएगी और परिचालन लाभ मार्जिन 1 प्रतिशत तक कम होकर 20-21 प्रतिशत हो जाएगा।