समीक्षात्मक बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित की गई। संभावित बाढ़ प्रभावित अंचलाधिकारी को पाॅलिथिन सीट नहीं रहने पर मांग कर लेने का अनुरोध किया गया।
आज उप विकास आयुक्त, सहरसा की अध्यक्षता में संभावित बाढ/सुखाड़ एवं अन्य आपदों की
तैयारियों हेतु समीक्षात्मक बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित की गई। सर्वप्रथम वर्षा मापक यंत्र काम कर रहा है या नहीं इसका भौतिक सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। आपदा प्रभारी पदाधिकारी द्वारा संभावित बाढ़ प्रभावित अंचल के अंचलाधिकारी को पाॅलिथिन सीट नहीं रहने पर मांग कर लेने का अनुरोध किया गया। इसके अलावे संबंधित अंचल में नाव का एकरारनामा अबतक जहां नहीं किया गया है दो से तीन दिनों में नाव का एकरारनामा कर लेने का निर्देश दिया गया। साथ हीं बाढ़ आश्रय स्थल का भौतिक सर्वेक्षण जहां नहीं किया गया है एक सप्ताह के अंदर सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। जिलान्तर्गत प्रखंड नौहट्टा में 22 एवं महिषी में 7 एस.डी.आर.एफ. की टीम कार्यरत है। एस.डी.आर.एफ. की टीम के द्वारा बताया गया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए टीम पूरी तरह तैयार है। इसके अलावे संबंधित अंचलाधिकारी को आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर नये परिवारों की इन्ट्री के साथ-साथ जिनकी मृत्यु हो गयी है उनका नाम विलोपित करने का निर्देश दिया गया। सलखुआ, महिषी, नौहट्टा अंचलाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर पोर्टल पर इन्ट्री करने का निर्देश दिया गया। आपदा प्रभारी द्वारा बताया गया कि अग्नी कांड से संबंधित आबंटन सभी को भेज दिया गया है। अंचलाधिकारी को जहां भी घटना होती है वहां तुरंत राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया गया। कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि फसल क्षति के संबंध में किसान आॅनलाइन आवेदन देते हैं और यहां से कृषि पदाधिकारी द्वारा आवेदन विभाग को भेज दिया जाता है विभाग से सीधे किसानों के खाते में पैसा भेजा जाता है। पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पशु दवा पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर द्वारा बताया कि जहां गांव में कटाव हो रहे हैं वो कौन देखेंगे। जिसपर कार्यपालक अभियंता चन्द्रायण द्वारा बताया गया कि बाढ़ की अवधि में उनके द्वारा कटाव निरोधी कार्य किया जाएगा। उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर को सभी कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे सभी अंचलाधिकारी को अपने यहां पंचायत अनुश्रवण समिति की बैठक कर लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में जल संसाधन विभाग कोशी तटबंध, सुपौल एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता के बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। नगर निगम, सहरसा के कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर परिषद, सिमरी बख्तियारपुर के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी नालों की उगाही का काम पूरा हो गया है। शेष बचे हुए नालों की उगाही का काम किया जा रहा है। लघु जल संसाधन के सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि उनके यहां 40 नलकूप चालू स्थिति में है जबकि 22 नलकूप खराब है। 10 नलकूप विद्युत दोष के कारण खराब था जिसमें 8 की मरम्मती करा ली गयी है एवं अन्य 2 की मरम्मती की जा रही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पड़ने वाले पथों के पुलों तथा ह्यूम पाईप या बाॅक्स कल्भर्ट या अन्य पुल पुलियों के भेन्ट की सफाई की जा रही है तथा पर्याप्त मात्रा में ब्रीक वेट्स, गनी बंेग आदि संग्रहित किया जा चूका है। कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर के द्वारा बताया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहरसा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर, आपदा प्रभारी, सहरसा, सिविल सर्जन, सहरसा, संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अंचलाधिकारी, पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।