newssupreme courtsupreme courtदेश

RBI के फैसले में दखल अंदाजी से SC ने किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने बिना पहचान पत्र देखे दो हजार रुपये का नोट बदलने के खिलाफ दायर याचिका की खारिज ;

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बिना पहचान पत्र देखे दो हजार रुपये का नोट बदलने के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई के उस फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें नागरिकों को दो हजार रुपये के नोटों को बिना किसी मांग पर्ची और आईडी प्रूफ के बदलने की अनुमति दी गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से किया इनकार

सीजेआई ने कहा कि ये मामला रिजर्व बैंक का एक नीतिगत फैसला है। उन्होंने कहा कि हम इसमें दखल नहीं दे सकते हैं। याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि बिना पहचान पत्र के नोट बदलने से भ्रष्टाचार बढ़ेगा। बता दें कि दो हजार रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *