Top News: अमित शाह ने गुजरात में तूफान से हुए नुकसान का लिया जायजा, ट्विटर के पूर्व CEO पर बरसी BJP; टॉप खबरें
गुजरात में बिपरजॉय तूफान से भारी नुकसान हुआ है
चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में 23 लोग घायल हुए हैं। गुजरात में चक्रवात के कारण मूसलधार वर्षा से बाढ़ जैसी स्थिति और पानी के विकराल बहाव के बीच पुल ध्वस्त हो गया। इस बीच, बिजरजॉय से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात पहुंच गए हैं।
इधर, पश्चिम बंगाल में अगले महीने पंचायत चुनाव होने हैं, लेकिन इसके बावजूद बंगल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटना सामने आई है।
वहीं, तमिलनाडु में पार्टी के राज्य सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी पर भाजपा ने कड़ा एतराज जताया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को कहा कि स्टालिन सरकार का ये कदम अधिकारों का उल्लंघन है।
अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर
1. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे गुजरात
गुजरात में बिपरजॉय तूफान से भारी नुकसान हुआ है। चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में 23 लोग घायल हुए हैं। गुजरात में चक्रवात के कारण मूसलधार वर्षा से बाढ़ जैसी स्थिति और पानी के विकराल बहाव के बीच पुल ध्वस्त हो गया। इस बीच, तूफान से हुए नुकासन का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात पहुंच गए हैं। शाह बिजरजॉय से हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं। शाह के साथ राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. बंगाल में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक पर हमला
पश्चिम बंगाल में अगले महीने पंचायत चुनाव होने हैं, लेकिन इसके बावजूद बंगल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटना सामने आई है। मामला साहेबगंज के बीडीओ कार्यालय का है। जहां साहेबगंज बीडीओ कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. राहुल गांधी और ट्विटर के पूर्व CEO पर बरसी BJP
तमिलनाडु में पार्टी के राज्य सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी पर भाजपा ने कड़ा एतराज जताया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को कहा कि स्टालिन सरकार का ये कदम अधिकारों का उल्लंघन है। बता दें कि पुलिस ने सूर्या को एक विवादित ट्वीट पर गिरफ्तार किया है, जिसपर तमिलनाडु की राजनीति गरमाई हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. ED ने पूर्व NSG अधिकारी की 45 करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्क
गुरुग्राम के मानेसर में ‘ब्लैक कैट्स’ कमांडो फोर्स के गैरीसन में सिविल वर्क्स के लिए जारी किए गए टेंडर दस्तावेजों में कथित फर्जीवाड़ा सामने आया था। इस मामले में एक पूर्व NSG अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों की 45 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है। इसकी जानकारी शनिवार को निदेशालय (ईडी) ने दी। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. Uganda के स्कूल में ISIS आतंकियों का हमला
इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादियों ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य की सीमा के पास पश्चिमी युगांडा में एक स्कूल पर हमला कर दिया। इस आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या 25 से कम से कम 41 तक बढ़ गई हैं। निजी स्वामित्व वाले एनटीवी युगांडा टेलीविजन ने ट्विटर पर कहा कि मरने वालों की संख्या 41 हो गई है, जबकि राज्य द्वारा संचालित न्यू विजन अखबार ने कहा 42 लोगों के मरने की पुष्टि की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर