Trade Deficit: जुलाई में भारत के व्यापारिक घाटे में आई कमी, आयात भी 10 अरब डॉलर कम हुआ
Trade Deficit Data
भारत का व्यापारिक घाटा जुलाई में कम होकर 20.67 अरब डॉलर रह गया है।
यह पिछले साल समान अवधि में 25.43 अरब डॉलर था। आयात में भी कमी देखने को मिली है और यह पिछले साल के मुकाबल 10 अरब डॉलर से अधिक घटकर 52.92 अरब डॉलर रह गया है। हालांकि निर्यातकों को ऑर्डर कम मिलने के चलते निर्यात में भी कमी हुई है। भारत के निर्यात में जुलाई में कमी देखने को मिली है और यह घटकर 32.25 अरब डॉलर रह गया है। पिछले साल जुलाई में निर्यात 38.34 अरब डॉलर था। भारत के निर्यात में कमी आने के पीछे का बड़ा कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था का धीमा होना, जिसके कारण निर्यातकों को यूरोप और अमेरिका से पिछले साल मुकाबले कम ऑर्डर मिल रहे हैं।निर्यात के साथ देश के आयात में जुलाई 2023 में कमी आई है। यह गिरकर 52.92 अरब डॉलर पर आ गया है, जो कि पहले 63.77 अरब डॉलर का था।
व्यापारिक घाटे में आई कमी
भारत का व्यापारिक घाटा जुलाई में कम होकर 20.67 अरब डॉलर रह गया है। यह पिछले साल समान अवधि में 25.43 अरब डॉलर था। इस साल जून में भारत का व्यापारिक घाटा 20.13 अरब डॉलर और मई में 22.10 अरब डॉलर था।