दो बाइक की आमने सामने की टक्कर मे दो पुरुष एक महिला घायल।
मोबइल न्यूज 24 पश्चिमी चम्पारण बगहा से चन्दन कुमार की रिपोर्ट
खबर पश्चमी चम्पारण जिला के वाल्मीकिनगर से है, जहा बीते रविवार की शाम वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य पथ पर वाल्मीकिनगर मे पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों बाइक सवार व्यक्ति बेतिया जिले के काली बाग निवासी शिव नारायण तिवारी एवं चेकपोस्ट निवासी रंजन कुमार सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष तथा उनकी पत्नी अनुप्रिया देवी उम्र लगभग 35 वर्ष बुरी तरह जख्मी हो गए।
राहगीरों एवं ग्रामीणों के द्वारा आनन फानन में वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां उपचार के बाद स्थिति को चिंताजनक देखते हुए डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बेहतर इलाज के लिए तीनों जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।