देश

PM नहीं भगवान राम के खिलाफ है शरद पवार का बयान – उमा भारती

NCP  प्रमुख शरद पवार द्वार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा की वरिष्ठ नेता औऱ पूर्व केंद्रिय मंत्री उभा भारती ने शरद पवार को निशाने पर लिया है. उमा भारती ने राम मंदिर निर्माण पर शरद पवार के बयान क लेकर उनपर निशान साधते हुए कहा कि पवार का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं, बल्कि भगवान राम के खिलाफ है. साथ ही उमा भारती ने कहा कि अगर 2 घंटे के लिए पीएम अगर अय़ोध्या जाएंगे तो कौन सी अर्थव्यवस्था बिगड़ जाएगी. पीएम वह व्यक्ति हैं, जो 4 घंटे से ज्यादा नहीं सोते और 24 घंटे काम करते हैं. आज तक कोई छुट्टी नहीं ली है.

ये भी पढ़े : कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए दिल्ली AIIMS से हजारों की संख्या में लोगों ने किया संपर्क

आपको बता दे कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिलान्यास करने के लिए आमंत्रित किया हैगौरतलब है कि रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान पवार से राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने की प्रस्तावित तिथि के बारे में सवाल किया गया था जिस पर उन्होंने कहा कि ‘कोविड-19 का उन्मूलन महाराष्ट्र सरकार की प्राथमिकता है, लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर का निर्माण करने से इसपर काबू पाने में मदद मिलेगी. वहीं पवार के इस बयान को लेकर राजनीति के गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है और कई नेतागण पवार के इस बयान की निंदा कर रहे है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *