जिला पदाधिकारी, सहरसा की अध्यक्षता में भवन निर्माण अथवा अन्य कारणों से भूमि की अधियाचना एवं योजना का क्रियान्वयन हेतु भूमि चिन्हित एन.ओ.सी. उपलब्ध कराने के संबंध में समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक की गई।
जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क कार्यालय, सहरसा
प्रेस विज्ञप्ति
सहरसा, दिनांक 20.02.2023
आज दिनांक 20.02.2023 को जिला पदाधिकारी, सहरसा की अध्यक्षता में भवन निर्माण अथवा अन्य कारणों से भूमि की अधियाचना एवं योजना का क्रियान्वयन हेतु भूमि चिन्हित एन.ओ.सी. उपलब्ध कराने के संबंध में समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में भूमि सुधार उप समारोह, सहरसा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सहरसा, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा, सहरसा, भूमि सुधार उप समारोह सिमरी बख्तियारपुर, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सहरसा, अंचल अधिकारी, पतरघट, अंचल अधिकारी, सोनवर्षा, अंचल अधिकारी, कहरा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहरसा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहरसा, प्रमंडलीय वन पदाधिकारी, सहरसा, जिला नियोजन पदाधिकारी, सहरसा, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम, सहरसा, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, सिमरी बख्तियारपुर आदि उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को लंबित परियोजनाओं के लिए याचित भूमि/अभिलेख को ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सरकारी भूमि का अंतर विभागीय हस्तांतरण हेतु प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, सहरसा को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया गया। लीज नीति/भू-अर्जन के अंतर्गत भूमि की अधियाचना के लिए भू-अर्जन पदाधिकारी, सहरसा को नोडल पदाधिकारी प्राधिकृत किया गया। अधियाची विभागों द्वारा याचित भूमि उपलब्ध कराये जाने संबंधी समीक्षा बैठक प्रत्येक सोमवार को 11ः00 बजे पूर्वाह्न में आयोजित करने का निर्देश दिया गया। जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी शुक्रवार तक अपना प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। प्रारंभ हो चूकी योजनाओं को ग्रीन जोन में/प्रक्रियाधीन परियोजनाओं को येलो जोन में/जो प्रारंभ नहीं हुआ है को रेड जोन में शामिल करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपस्थित सभी अंचलाधिकारियों को राजस्व पदाधिकारी से गांव/पंचायत/प्रखंड स्तर पर उपलब्ध सरकारी जमीन का प्रतिवेदन जिला राजस्व शाखा में जमा करने का निर्देश दिया गया, साथ हीं अंचल अमीन सरकारी भूमि की मापी प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। अवैद्य रूप से सरकारी भूमि का जमाबंदी अगर कायम हो तो जमाबंदी रद्दीकरण के लिए सभी अंचलाधिकारी प्राधिकृत नोडल पदाधिकारी-सह-अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सहरसा को प्रतिवेदित करेंगे। सहरसा आई.एण्ड. डी. एण्ड एस.टी.पी. प्रोजेक्ट के लिए अंचल अधिकारी, कहरा को प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। धनूपरा, सिमरी बख्तियारपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र निर्माण के संबंध में अंचल अधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर को त्रुटि निराकरण कर अभिलेख उपलब्घ कराने का निर्देश दिया गया।
खिलाड़ियों 100 बेड का छात्रावास निर्माण हेतु अंचल अधिकारी, कहरा को संशोधित प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अमृत योजनान्तर्गत सहरसा जलापूर्ति योजना फेज-1 के लिए कोशी कालोनी वार्ड नम्बर-13 में पम्पगृह आई.आर.पी. एवं चाहार दीवारी निर्माण अधिष्ठापन हेतु अंचल अधिकारी, सŸारकटैया को तीन दिनों के अंदर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। शहरी क्षेत्र अंतर्गत यातायात थाना भवन का निर्माण के संबंध में अंचल अधिकारी, कहरा को दस दिनों के अंदर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय को पूर्णतः आवासीय बनाने हेतु अंचल अधिकारी, कहरा को बुधवार तक भूमि चिन्हित करते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सहरसा।