newsखेल

WI vs IND: VIDEO- Virat Kohli की दीवानगी तो देखिए! WI के विकेटकीपर की मां ने लगाया गले, आंखों से छलक पड़े आंसू

कोहली की जबरा फैन जोशुआ की मां

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बस से उतरते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में जैसे ही किंग कोहली बस से उतरते हैं, वैसे ही जोशुआ की मां विराट को रोककर उन्हें गले से लगा लेती हैं। इसके बाद वह पूर्व भारतीय कप्तान को गाल पर किस करती हुई भी दिखाई दे रही हैं। जोशुआ डी सिल्वा कोहली संग अपनी मां की फोटो खींचते हुए भी नजर आ रहे हैं। कोहली से मिलने के बाद वीडियो में जोशुमा की मां भावुक भी नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि विराट से मिलने का उनका सपना साकार हो गया।

सचिन भी हुए कोहली के मुरीद

साल 2018 से चल रहे लंबे इंतजार को विराट कोहली ने शुक्रवार को खत्म कर दिया। लगभग पांच साल के बाद विदेशी सरजमीं पर विराट के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में शतक निकला। कोहली ने 206 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन की शादनार पारी खेली और इस दौरान 11 चौके जमाए। पूर्व भारतीय कप्तान के बल्ले से निकली 76वीं सेंचुरी पर सचिन तेंदुलकर भी खुद को कोहली की तारीफ करने से रोक नहीं पाए सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “एक और दिन और एक और सेंचुरी विराट कोहली के बल्ले से। बहुत शानदार बल्लेबाजी।” सचिन ने कोहली की फोटो भी शेयर की, जिसमें वह शतक पूरा करने के बाद अपनी गले में पहनी हुई अगूंठी को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *