news

पल्स पोलियो अभियान के अंतिम दिन शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने में जुटे कर्मी

  • ऑगनबाड़ी सेविका, आशा समेत अन्य की लगाई गई है डयूटी
  • पाँच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ समापन

लखीसराय, 03 दिसंबर।
लखीसराय जिले में चल रहे पल्स पोलियो अभियान के अंतिम दिन डयूटी में लगे कर्मियों ने शत-प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य पूरा करने में पूरी ताकत झोंक दी। मिशन एक भी बच्चा दो बूँद पोलियो की खुराक पीने से वंचित नहीं रहे। निर्धारित लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने में जुटे आँगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता समेत अन्य कर्मी कोविड-19 के हर मानकों का पालन करते हुए 0 से 05 वर्षों तक के बच्चों को पोलियो की दो बूँद दवा ( खुराक ) पिला रहे हैं। साथ ही सभी सुपरवाइजर समेत अन्य पदाधिकारी ने लगातार अपने-अपने क्षेत्र में मॉनिटरिंग की । ताकि अभियान का सफलतापूर्वक समापन किया जा सके और हर हाल में निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा किया जा सके। वहीं, गुरूवार की देर शाम पाँच दिवसीय पोलियो अभियान का समापन हो गया।

  • पूरी सतर्कता के साथ बच्चों को दवा पिला रहे हैं कर्मी : –
    जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में लगे सभी कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए हर मानकों का ख्याल रखते हुए पालन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बच्चों को कैसे दवा पिलाई जाएगी यह भी जानकारी दी गई थी । सभी कर्मी ने निर्देश का पालन करते हुए पूरी सतर्कता के साथ 0 से 05 वर्षों तक के बच्चों को दवा पिलायी । सभी कर्मी विभाग द्वारा दिए गए मास्क, ग्लब्स लगाकर एवं सैनिटाइजर पास में रखकर अपनी ड्यूटी करते दिखे । इससे न सिर्फ कर्मी सुरक्षित रहे, बल्कि दवा पीने वाले बच्चे भी सुरक्षित रहे। साथ ही संक्रमण की संभावना भी नहीं उत्पन्न हुई। साथ हीं कर्मियों द्वारा लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा । वहीं, कहा कि हर हाल में निर्धारित लक्ष्य शत – प्रतिशत पूरा होगा।
  • अभियान की सफलता को लेकर हर दिन शाम में होती है ब्रीफिंग :-
    आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी अनुपमा ने बताया कि अभियान की सफलता को हर दिन शाम में स्थानीय पीएचसी में डयूटी में लगे कर्मियों के साथ ब्रीफिंग की जाती है। जिसमें दिन भर में कितने बच्चों को दवाई पिलाई गई। यह रिपोर्ट तैयार कर जिला मुख्यालय को भेजी जाती है। इस ब्रीफिंग में कर्मियों के अलावे पीएचसी प्रभारी, सीडीपीओ, हेल्थ मैनेजर, पोलियो के प्रखंड नोडल पदाधिकारी, बीसीएम, एल एस समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहते हैं।
  • इन मानकों का पालन कर कोविड-19 से रहें दूर :-
  • व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें।
  • बार-बार हाथ धोने की आदत डालें।
  • साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
  • छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें ।
  • उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके।
  • घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
  • बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें।
  • आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें।
  • मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें।
  • किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *