World Cup : यह खिलाड़ी होता कप्तान तो भारत बन जाता वर्ल्ड चैंपियन, पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया भड़कीला बयान
World Cup 2023
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने आगामी वनडे विश्व कप (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान सहित एशियाई टीमों के प्रदर्शन को लेकर चिंता व्यक्त की है। लतीफ ने यह भी तर्क दिया है कि भारतीय टीम वनडे विश्व कप के लिए अच्छी तरह से तैयार नहीं है और इसका कारण यह है कि विराट कोहली टीम के कप्तान नहीं हैं।
इंडिया टीम की कर दी आलोचना
राशिद लतीफ ने कहा, “भारतीय टीम प्रबंधन ने कई खिलाड़ियों के साथ प्रयोग किया है और अगर मैं उनकी बल्लेबाजी के बारे में बात करूं तो मध्य और निचले क्रम में कहें तो 4 से 7 तक, उन्होंने लगातार बदलावों के साथ किसी भी नए खिलाड़ी को टिकने नहीं दिया है।” उन्होंने आगे कहा, “अगर उन्होंने विराट कोहली को कप्तान बने रहने दिया होता, तो भारत इस समय तक विश्व कप के लिए 100 प्रतिशत तैयार होता।”
विदेशी टीम की तारीफों के बांधे पुल
पूर्व पाक विकेटकीपर बल्लेबाज लतीफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत के हालिया प्रदर्शन पर भी टिप्पणी की। उनका मानना है कि भारत की हार का कारण टीम द्वारा नए खिलाड़ियों को उनकी भूमिकाओं में ठीक से फिट नहीं होने देने की अक्षमता को माना जा सकता है। साथ ही इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफ्रीका के खिलाड़ियों की तारीफ की। उनका मानना है कि इन देशों के खिलाड़ी अब बेहतर स्पिन खेलने लगे हैं।