रामनगरी अयोध्या में फिल्म कलाकारों की वर्चुअल रामलीला देखने पहुंची भीड़
रामनगरी अयोध्या में फिल्म कलाकारों की वर्चुअल रामलीला देखने पहुंचे विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अयोध्या की भव्य राम लीला से सारे देश का ध्यान अयोध्या की ओर रहेगा।यह भव्य आयोजन लोगों को प्रभु राम का चरित्र अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।उसी से देश में राम राज्य कायम होगा।
आलोक कुमार ने कहा।देश के 4 लाख गांवों में 27 फरवरी तक प्रभु राम के उत्सव मनाएं जाएंगे।जिसमें लोग नाचेंगे गाएंगे ओर सभाएं करेंगे। विहिप ने तय किया है कि अयोध्या के भव्म राम मंदिर के निर्माण में सहायता के लिए 11 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ लोगों से सम्पर्क कर मंदिर के सहयोग मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण का रास्ता विवाद से मुक्त हुआ है इसलिए पहले राम मंदिर का निर्माण का काम ही पूरा किया जाएगा इसके साथ कोई दूसरा प्रकरण पर विचार नहीं होना है। काशी मथुरा के मुद्दे को टालते हुए उन्होंने कहा पहले तीन साल में मंदिर बन जाए उसके बाद अगले प्राजेक्ट पर विचार करेंगे।