news

राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थानों मेें सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है

राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थानों मेें सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है

सहरसा ; विज्ञान एवं प्रावैधिकी शिक्षा पर्षद बिहार,पटना द्वारा राजकीय पोलिटेकनिक/राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थानों मेें सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा दिनांक 05.04.2023 से 18.04.2023 तक दो पाली में आयोजित की जा रही है। प्रथम पाली 9.00 बजे पूर्वाहन से 12.30/01.30 बजे अपराहन तक तथा द्वितीय पाली 02.00 बजे अपराहन से 05.00/06.00 बजे अपराहन तक जिला में निर्धारित एक परीक्षा केन्द्र राजकीय पोलिटेकनिक,सहरसा में आयोजित की जा रही हैै।

 

इसके लिए जिलाधिकारी,सहरसा एवं पुलिस अधीक्षक,सहरसा द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। यह बिहार परीक्षा अधिनियम 1981 के अंतर्गत आती है,इसलिए अनुमंडल पदाधिकारी ,सदर,सहरसा आवश्यकता अनुसार इस अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप आवश्यक कारवाई करेंगें। उक्त परीक्षा केन्द्र पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित कराना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं उड़नदस्ता दल का दायित्व होगा।

 

उक्त परीक्षा क्रेन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। निर्देश है कि किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत व्यक्ति को के्रन्द्र परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगें कि परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांति वातावरण में सम्पन्न हो। वे परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 08.00 बजे पूर्वाहन तक उपस्थित हो जायेगे। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू किया गया है।

 

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी,सहरसा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *