newsराज्यव्यापारस्वास्थ्य

संभल में असली ब्रांडेड रिफंड ऑयल की चिट लगाकर बेचा जा रहा है नकली रिफाइंड ऑयल

राकेश ने लगाया दुकानदार पर नकली रिफंड देने का आरोप
लजीव व्यंजन रिफाइंड खाकर यह खबर आप को चिंता में डाल सकती है जिसे आप शुद्ध रिफाइंड समझ रहे हैं उसने पहले ही असली जैमिनी रिफाइंड आयल की चिट चिपका हुआ है और इस वक्त सावधान होने की जरूरत है जो कि बाजार में नकली रिफाइंड के टीन पर असली ब्रांडेड जैमिनी आयल की चिट चिपका कर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है नकली रिफाइंड ऑयल यकीन नहीं आ रहा तो यह तस्वीर आप जरूर देख लें
संभल के थाना बहजोई में रिफाइंड ऑयल के नाम पर बेच रहे सेहत का जहर यह नकली रिफाइंड आयल दिमाग और लीवर को करता है बीमार
‌जी हां ऐसा ही मामला एक संभल के थाना धनारी क्षेत्र के गांव दिनोरा में राकेश पुत्र तोताराम अपनी पिता अरिशटी के लिए सुरेश चंद्र प्रोविजन स्टोर पार्क के पास काठ बाजार बहजोई गया था दुकानदार ने राकेश को नकली रिफाइंड के टीन पर असली ब्रांडेड जैमिनी रिफाइंड ऑयल चिपकी हुई महंगे दामों पर बेच दिया जब राकेश घर लेकर आया घर पर काम कर रहे हलवाई में टीन खोलकर कढ़ाई में डाल दिया तब हलवाई को रिफाइंड में कुछ संदेह लगा
टीन पर टीन पर असली ब्रांडेड जैमिनी रिफाइंड आयल की चिट चिपकी देखी तब राकेश बहजोई जाकर उसे वापस करने को कहा तो दुकानदार सुरेश चंद्र नकली रिफाइंड तेल वापस करने को मना कर दिया और झगड़ने को उतारू हो गया तब कही कुछ लोगों ने मामले को शांत कराया|    संभल से संवादाता अतर सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *