newsखेलदेशमनोरजनराज्यविदेश

11 March Aaj ki Khabren | आज की ताज़ा ख़बरें | Mukhya samachar | aaj tak News | Mobile News 24.

1 – ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) ने दुनिया की सबसे महंगी दवाई जोलजेन्स्मा को दी मंज़ूरी, स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रॉफी के इलाज में इस्तेमाल की जाती है यह 18 करोड़ की दवा

2 – ऑक्सफ़ोर्ड ग्रेजुएट बेटे 41 साल के फैज़ सईदी ने माता पिता से मांगा गुजारा-भत्ता, 10 सालों से बेरोज़गार होने का दिया हवाला

3- पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत को दी बधाई , शपत दिलाने के बाद पीएम मोदी बोले – तीरथ सिंह के सांगठनिक और प्रशासनिक अनुभव का लाभ राज्य की जनता को मिलेगा

4 – आज महा शिवरात्रि पर कुंभ में होगा शाही स्नान,लेकिन सख्ती से करना होगा कोविद नियमों का पालन

5 –  Samsung का सबसे सस्ता 90Hz डिस्प्ले वाला फोन भारत में आज होगा लॉन्च , 12 हज़ार के आस पास होगी इसकी कीमत

6 –  आज रिलीज़ होगी राजकुमार राव और जानवी कपूर की फिल्म रूही , लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों  रिलीज़ होने वाली पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी रूही

7 – आज शिवरात्रि पर  उज्जैन में स्थिति महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए हुए खास इंतजाम, देश ही नहीं विदेश से भी दर्शन करने आएँगे श्रद्धालु

8 –  मध्य प्रदेश में आज से 2 रुपये प्रति लीटर  महंगा बिकेगा दूध , ग्वालियर में लगभग 500 डेयरियों से प्रतिदिन साढ़े तीन लाख लीटर दूध की बिक्री होती है

9 – संपत्ति उत्तराधिकार के नियम सभी के लिए समान करने की उठी मांग, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले के सम्बन्ध में केंद्र को भेजा नोटिस

10 – केंद्र सरकार ने दो चरणों में जनगणना 2021 के आयोजन का किया फैसला , लेकिन जाति आधारित जनगणना-2011 के आंकड़े जारी करने का प्रस्ताव नहीं

11  – फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में दो दिन तक भारी बारिश की है चेतावनी

12 – भारतीय सेना में कैप्‍टन बनने वाले पहले मंत्री बने अनुराग ठाकुर, उन्हें जुलाई 2016 में लेफ्टिनेंट के रूप में टीए में कमीशन दिया गया था

13 – बीएसपी सुप्रीमो मायवती ने व‍िधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं संग तय की रणनीति,पार्टी में कई फेरबदल की भी है उम्मीद

14 – संयुक्त किसान मोर्चा ने की कुंडली बॉर्डर पर बैठक,  कई अहम निर्णय को लेकर घोषणा की है उम्मीद

15 –  बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एक और झटका, पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए मंत्री बच्चू हांसदा

16 –  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन किया बड़ा एलान , दिल्ली के बुजुर्गों को केजरीवाल सरकार मुफ्त कराएगी अयोध्या की यात्रा

17 –  गिर गया हरियाणा विधानसभा में मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव , 55 विधायकों ने सरकार का समर्थन किया, सिर्फ 32 विरोध में

18 – RSS के प्रांत प्रचारक रहे तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ ली, कहा- मैंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी की कभी कल्पना नहीं की थी

19 –  टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आईसीसी ने लगाई मुहर, लॉर्ड्स के बदले साउथम्पटन में खेला जाएगा फाइनल

20 –  इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंग्लैंश चयनकर्ताओं की ली चुटकी , कहा – कहा- हम सभी उपलब्ध हैं

21 – एक्ट्रेस ज़ीनत अमां के फिल्म इंडस्ट्री में पूरे हुए 50 वर्ष, टीम ने ‘लैला मैं लैला’ गाकर किया सेलिब्रेट

22 – एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने की पति रणवीर सिंह और पिता प्रकाश पादुकोण की सराहना, महिलाओं के सशक्तिकरण पर कही खास बात

23 – RBI ने ऑफिस असिस्टेंट के 841 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं 10वीं पास कैंडिडेट्स

24 –  पंजाब में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने किया हंगामा, आप व शिअद विधायकों ने की नारेबाजी

25 –  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में होगी घायल , उन्होंने नंदीग्राम में  शाजिश के तहत पैर कुचलने का लगाया आरोप

26 – शिमला से महेंद्र वर्मा की रिपोर्ट , शिवरात्रि महोत्सव में भव्य देव समागम के लिए छोटी काशी पूरी तरह तैयार, महोत्सव में पधारने वाले देवी-देवताओं के स्वागत और सुविधा के लिए तमाम इंतजाम किये गए  

28 –  हिमाचल से महेंद्र वर्मा की रिपोर्ट , चूल्हे की राख अब बिक रही 2000 रूपए किलो ,पुराने समय में लोग बर्तन साफ करने के लिए करते थे चूल्हे की रख का इस्तेमाल।  

29 – सुल्तानपुर से दिलीप कुमार की रिपोर्ट , यूपी में गेहूं खरीद नीति हुई जारी ,ऑनलाइन सत्यापन से मुक्त रखे जाएंगे 100 कुंतल से कम गेहूं बेचने वाले किसान 

30 – महोबा  से संवादाता प्रवीण कुमार की रिपोर्ट ,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुँचे महोबा, 2593.93 करोड़ की अर्जुन सहायक परियोजना का कर किया  निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *