12 March आज की ताज़ा ख़बरें | Aaj ki Khabren | Mukhya samachar | aaj tak News | Mobile News 24.
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के अहमदाबाद से करेंगे आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत बता दें की आज से ही गाँधी जी ने दांडी यात्रा की शरुवात की थी
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज क्वाड्रीलैटरल (QUAD) के नेताओं की पहली वर्चुअल शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा . बता दे की दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों को लेकर होगी चर्चा , साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बनाए रखने की दिशा में सहयोग की भी की जाएगी अपील
3 हरियाणा विधानसभा में आज का पेश होगा बजट ,18 मार्च तक चलेगा बजट सत्र बता दें की सत्र के पहले दिन सरकार के खिलाफ कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव से माहौल गरमाने की पूरी संभावना है.
4 मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों के एलान की सुगबुगाहट के बीच शिवराज सरकार आज प्रदेश में ‘नगरोदय’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. इस कार्यक्रम के तहत ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ की पहली और दूसरी किस्त के 1600 करोड़ रुपये लाभार्थियों के बैंक खाते में डालें जायेंगे
5 सपा मुखिया अखिलेश यादव आज रामपुर पहुंचेंगे जहा वे सांसद आजम खां के समर्थन में 11 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा करेंगे। साथ ही जौहर यूनिवर्सिटी के पास जनसभा भी करेंगे।
6 राज्य मे निवेश के लिए झारखंड के उद्योगपतियों को जुटाएगी हेमंत सरकार, आज रांची में होगी सीएम संग स्टेक होल्डर्स मीटिंग
7 आज से बंगाल में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती, ममता बनर्जी के खिलाफ करेंगे रैली
8 आज से शुरू होगी बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षाओं के कॉपियों की जांच, जल्द हो सकता है Result का ऐलान
9 चीनियों के विश्वाश्घात का फिर फिर हुआ खुलासा सऊदी अरब ने खराब, मिलावटी सामान और नकली ऑफर देने को लेकर 184 चीनी वेबसाइटों को बंद कर दिया है।
10 राजधानी दिल्ली में कोरोना के रेकॉर्ड 409 नए मामले आने से केजरीवाल सर्कार चिंतित महाराष्ट्र में लगी लॉक डाउन
11 यूपी की योगी सर्कार ने गरीबों व बेसहारा को सस्ते आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में बाजी मार ली है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7 लाख1594 मकानों का निर्माण करा कर आंध्र प्रदेश को पीछे छोड़ते हुए देश का पहला राज्य बन गया है।
12 पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जेडीयू ने चार प्रत्याशी उतारे थे लेकिन तीन के नामांकन पत्र रद हो गए। इस बीच टीएमसी के कई नेता व विधायक के जेडीयू में आने की खबर है हैं।
13 Kisan Andolan को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा, और राकेश टिकैत हैरान है की गाजीपुर टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर पहले की तुलना में प्रदर्शनकारी किसानों की संख्या दिन व दिन घटती जा रही है आज 200 से भी रह गए हैं और टेंट भी उखड़ने लगे हैं।
14 कांग्रेस पार्टी में भविष्य की संभावनाएं तलाशाने को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने चंडीगढ़ में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत से की मुलाकात,
15 inlo महासचिव अभय चौटाला ने कहा – व्हिप की आड़ लेकर विधायकों ने हरियाणा विधानसभा में किसानों से धोखा किया।
16 महाशिवरात्रि पर्व पर प्रथम स्नान से हरिद्वार महाकुम्भ की शुरुआत हो गयी है। प्रथम स्नान की अगुआई जूना आखाड़ा के आचार्य महाममडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने की।
17 राजस्थान के जोधपुर जैसलमेर व बाड़मेर सहित कई जिलों में बडी संख्या में पाक विस्थापित रहते हैं। पिछले कुछ वर्षों में 684 विदेशी नागरिक लापता होगये जिनमें से 186 को राजस्थान पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर तलाश लिया है।
18 Jharkhand करनी सेना नेता विजेता वर्मा आजसू पार्टी के आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो के सामने अपने उनके समर्थकों के आजसू में शामिल हो गए।
19 बढ़ते कोरोना के बीच गुजरात में मास्क नहीं पहनने वाले 17 लाख लोगों से एक अरब 68 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया
20 अम्बानी के घरके बहार स्कार्पियो मालिक मनसुख हिरेन मामले में सचिन वझे हटाए गए, देवेंद्र फड़नवीस ने साधा निशाना, बचाव में उतरे उद्धव ठाकरे; ।
21 बंगाल के हाशिमारा वायु सेना अड्डे पर अप्रैल में राफेल विमानों को दूसरे दस्ते में शामिल किया जाएगा। भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि फ्रांस में लड़ाकू पायलटों का प्रशिक्षण लगभग उसी समय पूरा होगा।
22 भूपेंद्र हुड्डा को ट्रैक्टर पर बैठाकर महिला विधायकों के रस्सा खींचने के मामले ने तूल पकड़ा, स्मृति ईरानी व महिला आयोग ने की निंदा
23 विराट कोहली ने किया साफ करदिया है की Ind vs Eng T20 series में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल बतौर ओपनर बल्लेबाजी करेंगे
24 Priyaank Sharma की बारात में श्रद्धा कपूर और अनिल कपूर ने किया शानदार डांस, देखें वायरल तस्वीरें
25 aved Akhtar मानहानि मामले में जारी हुए वारंट को कंगना रनोट ने सेशन कोर्ट में दी चुनौती
26 एमपी के उमरिया से हुकुम सिंह की रिपोर्ट एमपी के उमरिया जिला नरोज़ाबाद स्टेशन स्थित जवालाधम में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोलास के साथ मनाई गयी इस इस अवसर पर ज्वालधाम के श्रीमहंत भंडारी जी महाराज ने सभी धर्मानुयायियों को आशीर्वाद दिया
27 यूपी के सुल्तानपुर से दिलीप कुमार की रिपोर्ट अपनी माँ के साथ नाना के घर घूमने आया 5 वर्षीय मासूम को भटका हुआ देख लोगों ने किया ११२ पर फोन लावारिस बच्चे के मिलने की सूचना पर प्रशासन हुई सक्रिय, मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के भारदुलैचा गाँव का रहने वाला है मासूम,
28 हिमाचल प्रदेश से महेंद्र वर्मा की रिपोर्ट सोलन स्थित एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में भी महाशिवरात्रि की रही धूम सुबह से ही । श्रद्धालुओं कहते हैं कि भोले नाथ भोले हैं इसलिए सभी की मनोकामना पूरी करते है
29 यूपी के सुल्तानपुर से दिलीप कुमार की रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वलीपुर पर किया पौध रोपण। सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वलीपुर में में देव वृक्ष समी वा पीपल का पेड़ लगाया
30 यूपी के संभल से सीताराम कुस्बाहा की रिपोर्ट महाशिवरात्रि पर बम बम भोले के जयकारों के साथ कावड़ियों ने हरिद्वार से जल लेकर नजदीकी मंदिर पर किया जलभिषेक। शिव भक्तों ने जगह जगह कावड़ियों के जत्थे का किया स्वागत।