newsदेश

19 April Midday News | दोपहर की फटाफट खबरें |कोरोना लॉकडाउन | Breaking News | Aaj Ki News |

1 ब्रिटेन के फैसले से भड़की पाकिस्‍तान की मंत्री माजरी कहा पाकिस्‍तानियों के लिए कोरोना के लक्षण आने पर उन्‍हें ब्रिटेन ने क्‍वारंटीन करने को जरूरी बताया है जबकि ये नियम भारतीयों पर लागू नहीं है।

2 कोरोना के हालात पर प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई अहम बैठक, आज रत कर सकते हैं देश को सम्बोधित।

3 पूर्व पीएम के पत्र का स्वास्थ्य मंत्री ने दिया करारा जवाब कहा आपने वैक्सीन के आयात को लेकर जो सलाह दी है वह कदम पहले ही उठा लिया गया है। आपने यह सुझाव 18 अप्रैल को दिया जबकि 11 अप्रैल को ही विदेेशी प्राधिकरणों से इसके लिए मंजूरी मिल गई।’  

4   दिल्ली में एक सप्ताह के लिए लगाया गया लॉकडाउन, अरविंद केजरीवाल ने किया एलान आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल तक दिल्ली में पूर्ण कर्फ्यू का दिया आदेश।

5  राजस्‍थान में आज से 15 दिन का लॉकडाउन, सीएम अशोक गहलोत ने दिया आदेश।

6  गुजरात में एक दिन में मिले कोविड-19 के सर्वाधिक 10,340 मामले।   कुंभ मेला से लौटने वाले 49 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

7  रेमडेसिविर पर भाजपा और महाराष्ट्र सरकार में घमासान। सरकार जमाखोरों पर सख्त कारवाही के मुड में बीजेपी ने लगाया लापरवाही का आरोप।

8 कोरोना और लॉक डाउन की संभावनाओं के बीच वित्त मंत्री ने उद्योग जगत से कहा है की केंद्र सरकार लोगों की जान, आजीविका बचाने की दिशा में कामः कर रही है

9 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट jkbopee.gov.in पर विजिट करें।

10 MHC Recruitment 2021: 3557 पदों के लिए कर रहा है भर्ती; ऑफिस असिस्टेंट, वाचमैन और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट, mhc.tn.gov.in पर देखें

11 नेपाल के अन्नपूर्णा शिखर पर तीन रूसी पर्वतरोही लापता, खोज अभियान में जूता रेस्क्यू टीम

12 यूपी में पचायत चुनाव के दूसरे चरण का वोटिंग जारी, गोंडा में 11 बजे तक 14.40 व सुलतानपुर में 21.7 प्रतिशत हुए मतदान। कन्नौज में सबसे बुजुर्ग 110 वर्षीया लौंगश्री ने डाला वोट, सुलतानपुर में भाजपा विधायक का मतदाता सूची से नाम गायब।

13  बिहार में कोरोना से JDU MLA मेवालाल के निधन पर गरमाई सियासत, बीजेपी कोटे से पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश सर्कार के व्यवस्था को नाकाफी बताया। तमाम दावों के बाद भी ट्रेन से वापस लौटनेवालों की नहीं हो रही जांच

14 दिल्ली में 26 अप्रैल तक लगाया जा सकता है पूर्ण कर्फ्यू, अरविंद केजरीवाल  करेंगे कई अहम एलान, आपको बतादें की दिल्ली में  पिछले 24 घंटे में 25462 नए कोरोना केस मिले है। उधर राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं के बयान से किसानों में कोरोना फैलने का अंदेशा बढ़ा। इस बीच आंदोलनकारी को हटा कर मेरठ एक्सप्रेस वे के एक रोड को खोला गया।

15 कामेडियन सुगंधा मिश्रा व संकेत जालंधर में 26 अप्रैल को बंधेंगे विवाह के  बंधन में, मुंबई में ही हुआ था प्यार

16 कोरोना मरीजों को लगने वाले रेमडीसीवीर को लेकर डाक्टरों का कहना है कि हर कोरोना मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाना जरूरी नहीं है। इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है।

17 बची सिंह के प्रयास से उत्तराखंड स्थित आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज को मिला केन्द्रीय दर्जा, हर साल दिया विकास का ब्यौरा

18 झारखंड में पिछले २४ घंटे में 3838 नए कोरोना मरीज मिले। रांची में  सर्वाधिक 1410  पूर्वी सिंहभूम में 521 कोडरमा में 193 धनबाद में 180 हजारीबाग में 160 बोकारो में 136 खूंटी में 127 रामगढ़ में 121 पश्चिमी सिंहभूम में 119 और देवघर में 103 मरीज मिले।

19 भोपाल में बढ़ते कोरोना पर काबू के लिए प्रशासन ने वर्ती सख्ती, मास्क न लगाने पर 21 लोगों पर 2,100 रुपये का लगाया जुर्माना

20 Salman Khan ने उठाया राखी सावंत की मां के ऑपरेशन का खर्चा, भावुक एक्ट्रेस बोलीं- ‘आपने मेरी मां की जान बचा ली’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *