21वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के द्वारा आम नागरिकों के बीच हर घर तिरंगा जागरूकता को लेकर बगहा से वाल्मीकिनगर लगभग 45 किलोमीटर तक का निकला गया साइकिल रैली
मोबाईल न्यूज़ 24 पश्चिमी चम्पारण बगहा से चन्दन कुमार की रिपोर्ट
21वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बगहा के मंगलपुर से वाल्मीकिनगर तक लगभग 45 किलोमीटर तक साइकिल रैली निकाली गई। हर घर तिरंगा बैनर का प्रदर्शन किया गया साथ ही आम नागरिकों को इस कार्यक्रम से अवगत कराया गया । सर्वप्रथम 21वी वाहिनी के बल कर्मियों के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गयाl 21वी वाहिनी के द्वारा तिरंगे झण्डे के महत्व तथा भारतीय झण्डा संहिता 2002 के अनुसार झण्डा फहराने से संबन्धित दिशानिर्देशो को भालिभांति विस्तार से बताया गया इसके अलावा तिरंगे झंडे कि गरिमा को बनाए रखते हुए इसे 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर मे फहराने का आह्वान किया गया । तत्पश्चात रैली मंगलपुर औसानी से वाल्मीकिनगर तक हर घर तिरंगा तथा भारत माता की जय-जयकार के साथ पहुंची ।