news


परसो केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी ने आपको बताया कि पराली जलाने का हर रोज का आंकड़ा बदलता है।
उन्होंने आपको एक ओवरऑल औसत बताया 4%।

उसके रेस्पोंस में दिल्ली सरकार ने 1 नवंबर 2019 का एक आंकड़ा उठाकर दे दिया: आज के एक बड़े अखबार में खबर आई है कि बुधवार को दिल्ली एनसीआर के वायु प्रदूषण में पराली जलने से होने वाले प्रदूषण का हिस्सा PM2.5 1% था, वही बृहस्पतिवार को 6% और शुक्रवार को 18% था:  दिल्ली सरकार ने इस साल 65 हजार करोड़ रुपये का बजट अनाउंस किया है और उसमें मात्र 52 करोड़ रुपये ही एनवायरमेंट डिपार्टमेंट को अलॉट किए हैं: पिछले साल दिल्ली में कंस्ट्रक्सन पर सर्वोच्च न्यायालय ने बैन लगाया था और आप ने नहीं लगाया।

दिसंबर 2019 को सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को कहा था कि 3 महीने के अंदर स्मॉग टावर लगाइए,

अब नौ महीने से ज्यादा समय हो गया है फिर भी कितने स्मॉग टावर लगे?: आज ये प्रूफ हो गया है कि दिल्ली के अंदर लोकल फैक्टर से ज्यादा प्रदूषण है।

मैं दिल्ली की सरकार से ये पूछना चाहती हूं कि ट्वीट करने, इल्जाम लगाने और सिर्फ नाटक करने के अलावा दिल्ली सरकार कर क्या रही है?:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *