newsखेलदेशमनोरजनराज्यविदेश

26 March Morning News | आज की ताजा खबरें | Breaking news | bengal election | bharat band kisan news.

1 आज से 2 दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे PM Modi, मोदी का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह न केवल एक राजनयिक दौरा होगा, बल्कि दोनों देशों के सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूती देगा

2 नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ne आज किया है भारत बंद का ऐलान, इस दौरान देशभर में सड़क रेल परिवहन, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान रहेंगे बंद

3 बीते मंगलवार को bihar विधानसभा परिसर में हुई मामले के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल ने आज किया है बिहार बंद  का ऐलान बता दें की मामले को लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव cm से माफ़ी की मांग कर रहे है

4 महाराष्ट्र के बीड जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मामले को लेकर आज से लगेगा  संपूर्ण लॉकडाउन बता दें की जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है

5 होली के त्यौहार के साथ साथ वित्तीय वर्ष की जुगलबंदी के कारण 27 मार्च से चार अप्रैल के बीच नौ दिनों के लिए ग्राहकों के लिए बंद रहेंगे बैंक बता दें की इस बीच तीन दिन के लिए बैंक खुलेंगे जरूर,लेकिन ग्राहकों से जुड़े कोई काम नहीं होंगे।

6 बॉलीवुड पर फिर मंडराया COVID-19 saya , 26 मार्च को रिलीज़ नहीं होंगी ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘डी-कंपनी’

7 जम्मू व आसपास के क्षेत्रों में आज झेलनी पड़ेगी बिजली कटौती, दिनभर को कई क्षेत्रों में सप्लाई बंद रहने का है अनुमान

8 बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी को झटका लगा है। न्या,,,,,,,,  अतुल चांदुरकर की खंडपीठ ने गड़करी की उस अर्जी को ठुकरा दिया है जिसमें गडकरी ने चुनाव याचिका खारिज करने की विनती कोर्ट से की थी

9 किसानों के लिए खुशखबरी अगले कुछ दिन में अकाउंट में आएगी 2,000 रुपये की आठवीं किस्त,

10 कल देर रात श्रीनगर के लावेपोरा में हुआ हमला, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, दो घायल सेना कार्यवाही में जुटी। 
11 यूपी के मुजफ्फरनगर में बोले महाराष्‍ट्र व गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी देश ही नहीं, दुनिया में बेटियों ने बढ़ाया भारत का गौरव

12 बढ़ते कोरोना के बीच  UP के स्थ्य मंत्री का दावा, UP सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से है  तैयार

13  राजद नेता तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को व‍िधानसभा में घटना के ल‍िए सीएम नीतीश कुमार पर तंज कस्ते हुए कहा। क‍ि सीएम को अब आरएसएस का सदस्‍य हो जाना चाह‍िए।

14 दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम के याचिका पर दिल्ली सरकार को आदेश दिया है कि 31 मार्च से पहले तीनों निगमों का पैसा जारी किया जाए।

15 हरियाणा के CM मनोहर लाल पर हमले के प्रयास के मामले में पुलिस अफसरों ने स्पीकर को सौंपी गोलमोल रिपोर्ट भविष्य में ऐसी रोक के लिए दिए कई अहम सुझाव।

16 उत्तराखंड में समान कार्य-समान वेतन और चरणबद्ध नियमितीकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मियों ने सीएम आवास की और किया कूच, तो  पुलिस ने सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

17 Recruitment in FSL Jharkhand राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला  की आठ विभागों में 23 सहायक निदेशकों की बहाली के लिए   निदेशक ने गृह विभाग को भजे  पत्र।

18 एमपी में भ्रष्टाचार का एक और मामला आया सामने, विदिशा जिले के लटेरी जनपद पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक 9 हजार मासिक वेतन पाने वाला राजन उर्फ राजेश यादव निकला ढाई करोड़ की सम्पत्ति का मालिक हुयी कार्यवाही ,

19 मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती ने दर्ज कराई बयान  

20 भाजपा में शामिल  मिथुन चक्रवर्ती ने ममता के बहरी वाले बयान का जबाब देते हुए कहा की मैं मानता हूं कि मैं ‘बाहरी’ हूं लेकिन इस तरह बाहरी बोलने पर तो मदर टेरेसा और सिस्टर निवेदिता भी बाहरी थीं दीदी की ये बोखलाहट ही तो है।

21 महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर भ्रष्टाचार मामले के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इस  बीच राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। उधर सचिन वाझे को तीन अप्रैल तक एनआइए की हिरासत में भेजा गया

22 गुजरात में लव जिहाद कानून लाने पर अडिग हुयी रूपाणी सरकार, विधानसभा सत्र की अवधि घटाने से किया इनकार

23 1 अप्रैल से राजस्थान में सरसों व चने की एमएसपी पर शुरू होगी खरीद, मौसम के बेरुखी से परेशान है किसान।

24 कंगना रनौत को मुंबई कोर्ट से जावेद अख़्तर मान-हानि मामले में  मिली ज़मानत, सुशांत सिंह राजपूत मामले में कंगना ने जावेद का लिया था नाम।

25 इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने हैरानी जताते हुए कहा की , भारत ने जिसको भी मौका दिया हर एक ने कमाल प्रदर्शन किया,

26 दिलीप सुल्तानपुर थाना धनपतगंज इलाके में एक बार फिर गो तस्करों ने दी पुलिस  चुनौती। भरी सतर्कता के बाबजूद दर्जन भर गो बंसो के मिलने से मचा हंगामा। ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना।

27 महेंद्र वर्मा शिमला में निजी स्कूलों की मनमानी फीस का विवाद और गहरा गया है। अंतिम परीक्षा देने के बाद स्वजन बच्ची को इलाज के लिए आइजीएमसी लाए। चिकित्सकों ने चेकअप करने के बाद स्वजनों को सप्ताह भर बच्ची को अकेले न छोडऩे की सलाह दी है।

28 अरविन्द कुमार शेखपुरा नगर क्षेत्र में स्थित जिला समाहरणालय गेट के पास कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुंदर साहनी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

29 महेंद्र वर्मा हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ताओं को अप्रैल अंत में महंगी बिजली का झटका लग सकता है। 251 करोड़ के घाटे का हवाला देकर बिजली बोर्ड ने दरें बढ़ाने के लिए नियामक आयोग में याचिका दायर की है।

30 दिलीप सुल्तानपुर प्यारेपट्टी रोड स्थित हार्डवेयर की दुकान में लगी आग। फायर की तीन गाड़ियों ने काफी मसक्कत कर आग  दो घंटे में आग पर काबू किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *