newsखेलदेशमनोरजनराज्यविदेश

27 March Morning News | आज की ताजा समाचार | Bengal chunav News | kisan andolan | Matua samuday news.

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिन के  बांग्लादेश दौरे परaaj yahan matua samaj ko sambodhit karenge  आपको बता  की kal पीएम मोदी ne kaha tha ki bangladesh ke aajadi ke liye maine bhi giraftari di thi . यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब बंगाल में कल पहले चरण के लिए वोटिंग होगी

2 पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए  आज डाले aaj dale जा rahe hai वोट 

3 उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए टलेंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं, आज जारी होगी अधिसूचना

4 आखिरी समय में AIMIM प्रमुख असउद्दीन ओवैसी ने किया बंगाल चुनाव में उतरने का ऐलान, आज बंगाल के सागरदिघी में करेंगे जनसभा

5 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का काम आज हो जायेगा पूरा अप्रैल की पहली तारीख से यातायात के लिए खोल दिया जायेगा

6 up ke सीएम योगी aaditynath आज गोरखपुर में प्राणि उद्यान का करेंगे लोकार्पण . पिछले 38 दिनों में यहां पर रिकार्ड 151 वन्यजीवों को अलग-अलग जगहों से लाया गया है. 

7 आज 27 मार्च से 4 अप्रैल तक ग्राहकों  के लिए बंद रहेंगे बैंक, बता दें की आज महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बंद हैं बैंक

8 महाराष्ट्र: के वर्धा में 27 मार्च से 60 घंटे का लॉकडाउन, नियम तोड़ने पर देना होगा  दो हजार का जुर्माना, बता दें की कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने

9 बंगाल चुनाव में तृणमूल उम्मीदवार पर मतदाताओं में नोट बांटने का लगा आरोप, भाजपा नेता ने ट्वीट किया वीडियो

10 आज बंगाल में पहले चरण का मतदान  हो रहा है शुरू, बांकुड़ा, पुरुलिया, झारग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर की 30 सीटों के लिए  वोटिंग शुरू।

11 यूपी में माफिया पर नकेल कसने को लेकर अब बाहुबली मुख्तार अंसारी को फांसी की सजा दिलाएगी योगी सरकार

12 बिहार विधानमंडल में संसदीय परंपराओं को कठघरे में खड़े करने वालों पर कार्रवाई होगी। सदन के भीतर अनियंत्रित तरीके से हंगामा करने वाले विधायक और उनकी पिटाई करनेवाले पुलिसकर्मी दोनों पर होगी कार्यवाही

13 उत्तरी दिल्ली नगर निगम अब क्यू आर कोड युक्त लाइसेंस जारी करेगा। इससे लाइसेंस को दुकान में रखने का झंझट खत्म होगा। लोग अपने मोबाइल या ई-मेल पर लाइसेंस को रख सकेंगे।

14 CA Intermediate Exam Result: लुधियाना की प्राची ने आल इंडिया में हासिल किया 14वां रैंक

15 हरियाणा में मई दिवस से लागू होगा प्राइवेट जाॅब में 75 फीसद आरक्षण, इसके तहर सभी फैक्ट्री कार्यालय में 75% ऐसे लोगों को नौकरी पर रखना होगा जो कम से कम 15 साल से हरयाणा के वासी हो

16 सरकार ने उत्तराखंड के सभी गांवों को सड़क से जोड़ने का लक्ष्य तय किया ताकि गांवों में विकास की गति रफ्तार पकड़े। आपको बतादें की उत्तराखंड के कुल 15745 राजस्व गांवों में से 2551 राजस्व गांव अब भी सड़क से अछूते हैं।

17 झारखण्ड के झरिया से  पूर्व विधायक संजीव सिंह ने हाई कोर्ट से जेल आइजी पर अवमानना चलाने की मांग की है

18 छत्तीसगढ़ लोकपाल के 17 और अपीलीय प्राधिकरण सदस्य के तीन पद के लिए उम्मीदवारों से  31 मार्च तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए www.cgstate.gov.in पर लॉगिन करें

19 भोपाल के शाहजहानाबाद थाना अंतर्गत शादी के दो माह बाद पत्नी को तीन तलाक बोल घर से निकाला, दहेज में मांगे 40 लाख नहीं देने पर दिया 3 तलाक

20 अब जम्मू-कश्मीर में भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का होगा विस्तार, अगले तीन वर्षों में तेज गति से होगा काम।

21 बंगाल में भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा- शिवसेना को अपनी पार्टी के नाम से शिव हटाकर मुस्लिम सेना रख लेना चाहिए

22 भीमा-कोरेगांव (Bhima Koregaon Case) के एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गौतम नवलखा की जमानत याचिका पर सुरक्षित रखा फैसला

23 Rajasthan के जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सत्रहवें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति व राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के 42174 स्नातक 6882 स्नातकोत्तर व 138 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधियां प्रदान की।

24  सरफ़राज़ खान भारत बंद के तहत पीलीभीत पुराणपुर किसान मोर्चा के आवाहन पर किसानों ने कई घण्टे किया चक्का जाम किया जिससे आने जाने बालो को हुई भारी दिक्कत, एसडीएम को ज्ञापन देकर कृषि बिलो को बापस लेने,गन्ना किसानों का बकाया भुकतान करने ,स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की

25  शानू खान  रामपुर में पंचायती चुनाव की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है प्रशासन पंचायती चुनाव कराने के लिए तैयारी कर रहा है वही रामपुर के बिलासपुर में खोन्दलपुर गांव के वरदान होटल में आज एक मीटिंग की गई जिसमें प्रधान पद के दावेदारों ने अपने दावेदारी जताई इस मौके पर समाजसेवी निर्मल सिंह ने प्रधान पद के उम्मीदवार संभावित प्रत्याशी हरपाल सिंह को अपना समर्थन दिया

26  रामपुर में भाजपा विधायक की सुरक्षा में लगाए गए गनर बगैर किसी सूचना के एकाएक गायब हो गए। घंटों गनर नहीं लौटे तो विधायक पति ने एसपी को फोन पर जानकारी दी। हालांकि, इससे पहले ही गनर एसपी से मिल चुके थे। जहां, उन्होंने विधायक आवास पर उनके एक समर्थक द्वारा अभद्रता किए जाने और बाइक के इंडीकेटर तोड़े जाने की शिकायत की थी। एसपी ने सुरक्षाकर्मियों की शिकायत पर जांच बैठा दी है। वहीं, विधायक की सुरक्षा में दूसरे सिपाहियों की तैनाती कर दी है।

27 महेंद्र वर्मा अहिमाचल प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले चुनाव को देखते हुए  जयराम सरकार अपने कर्मचारियों को पंजाब सरकार के छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर नया वेतनमान देने की तैयारी में है।

28 दिलीप यूपी में 15, 19, 26 तथा 29 अप्रैल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु  जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में निर्वाचन के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण विकास भवन के प्रेरणा सभागार में  आयोजित किया गया।

29 महेंद्र वर्मा हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने खण्ड विकास कार्यालय मशोबरा में पांच लाख से निर्मित ई-ग्राम सचिवालय का शुभारम्भ करते हुए कहा  3614 पंचायतें ई-ग्राम सचिवालय तथा लोकमित्र केन्द्र पायलट परियोजना से जोड़ी जाएंगी ।

30 शानू खान भारत बंद का असर  रामपुर की तहसील बिलासपुर में   दिखा जहा किसानों ने भाजपा सरकार का जमकर विरोध किया और  काले कृषि कानून वापिस लो, एमएसपी पर कानून बनाओ के नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *