Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
28 Aug,आज की ताजा खबरे, mukhya samachar, news channel, Ajka news, jharkhan news, twin tower, news 24 - Mobile News 24 ✓ Hindi men Aaj ka mukhya samachar, taza khabren, news Headline in hindi.
news

28 Aug,आज की ताजा खबरे, mukhya samachar, news channel, Ajka news, jharkhan news, twin tower, news 24

श्रीलंका की मदद के लिए आगे आया अमेरिका, स्कूली बच्चों के लिए दान दिया 3 हज़ार  टन मीट्रिक भोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के  कच्छ जिले का दौरा करेंगे, जहां वह ‘स्मृति वन’ समेत करीब एक दर्जन परियोजनाओं का उद्घाटन या भूमि पूजन करेंगे.

नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को  आज दोपहर 2:30 बजे विस्फोट के जरिए ज़मींदोज़ कर दिया जाएगा। इस टावर की ऊंचाई 100 मीटर के करीब है और इन दोनों  टावर्स को गिराने के लिए 3700 किलो विस्फोटक लगाया गया है। वहीँ आज 7 बजे से ट्विन टॉवर्स के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया है

दिल्ली पुलिस ने  दिल्ली के केदारनाथ सहनी ऑडिटोरियम में आज  होने वाले स्टैंडअप कॉमेडिन मुनव्वर फारूकी के शो की इजाजत रद्द कर दी है. दरअसल हिन्दू सेना ने मुनव्वर फारूकी का कार्यक्रम रद्द करने की मांग करते हुए एमसीडी कमिश्नर और दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा था, . फारूकी पर हिंदुओं की आस्था के खिलाफ बयानबाजी का आरोप है और इसी को लेकर हिन्दू सेना उनका विरोध कर रही है

आज होगी जेईई एडवांस परीक्षा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जहाँ बॉम्बे  की ओर से आयोजित होने वाली यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी

इंडियन नेवी ने 10 + 2 बी टेक कैडेट एंट्री स्कीम के तहत 4 वर्षीय बीटेक कोर्स के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है.  उम्मीदवार  आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर  अप्लाई कर सकते हैं

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड  के नैनीताल ,चम्पावत ,बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में और छत्तीसगढ़  के विलासपुर में साथ ही हिमाचलप्रदेश के कुछ ज़िलों में  भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

हरियाणा के सोनीपत में  पंपों पर बढ़ती लूट की वारदातों से परेशान पंप मालिक जल्द लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज पंप संचालक और कर्मचारी लघु सचिवालय में धरना देंगे।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन पर्यावरण गतिविधि की ओर से  आज प्रकृति को धन्यवाद देने को ‘प्रकृति वंदन कार्यक्रमआयोजित किया जा रहा है जहाँ इसके लिए स्वयं सेवकों ने 50 हजार परिवार तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।

झारखंड के हज़ारीबाग के  कटकमदाग मैदान में आज से सदर विधायक मनीष जायसवाल की ओर से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ होगा जहाँ इस  टूर्नामेंट में प्रखंड से करीब 38 टीम भाग लेगी

बिहार के मुजफ्फरपुर,  में  चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन के लिए आज  जिले में 10 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा होगी। यह परीक्षा  सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि राजद का स्पीकर बनने के बाद लालू कभी भी नीतीश कुमार को झटका दे सकते हैं। मोदी ने ट्वीट करके कहा कि बिहार में जदयू की उलटी गिनती शुरू हो गई है

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन गोवंश के आरोपियों को गिरफ्तार किया  है। मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में तीन आरोपितों में से दो को गोली भी लगी है।

पंजाब के लुधियाना की अदालत ने नवजोत सिंह सिद्धू को हाउसिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी एक गुम फाइल के मामले में तलब किया है। वहीं सिद्धू ने यह कहते हुए गवाही से इन्कार कर दिया है कि फाइल से उनका कोई लेना देना नहीं है। वहीँ अब मामले की सुवाई 5 सितंबर को होगी।

राजनीतिक दलों की निगाहें अब हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव पर लगी हैं। यह सीट कुलदीप बिश्नोई के विधानसभा से त्यागपत्र देने के कारण खाली हुई है। कुलदीप कुछ दिन पूर्व कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

झारखंड की वर्तमान राजनीतिक अस्थिरता पर गंभीर टिप्पणी करते हुए झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि अब तक राज्य में किसी भी आदिवासी मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा नहीं होने दिया गया। राजनीतिक उपनिवेशवादियों की यह सोच अब भी बरकरार है। यही राजनीतिक अस्थिरता का मुख्य कारण है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना जिले की समीक्षा बैठक ली जहाँ  वर्चुअल मोड पर हुई इस मीटिंग में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा अपने जिले की सही जानकारी नहीं दे पाए। इस पर सीएम शिवराज ने शहरी आवास योजना को लेकर कलेक्टर पर नाराजगी जाहिर की।

टेरर फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर राज्य जांच एजेंसी ने आरोपी हम्माद फारूक के खिलाफ की चार्जशीट दाखिल

बंगाल भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि मंत्री फिरहाद हकीम भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। जेल में बंद तृणमूल के दो नेताओं की तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए तृणमूल में एक हकीम (डाक्टर) है उसे भी हम जेल भेजने की व्यवस्था करेंगे।

भारतीय सेना ने फिर दिखाया पराक्रम, भोपाल-नागपुर राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए शुरू किया 145 साल पुराने बेली ब्रिज का निर्माण

राजस्थान के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी व निर्दलियों ने जीत हासिल की। वही जयपुर के राजस्थान विवि में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही अशोक गहलोत सरकार में कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल चुनाव हार गई।

दिलीप सुल्तानपुर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने थाना जयसिंहपुर में थाना दिवस पर आये जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश

सुबह के समय ऑरेंज जूस पीना बॉडी के लिए सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है। यह शरीर में सभी कमी को पूरा करता है।

सीताराम कुशवाहा संभल के गुन्नौर  सरकारी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर पहुंची भैंस, जिसे देखकर भागे मरीज और डाक्टर  वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सेल के बोकारो स्टील प्लांट में अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन के पदों पर भर्ती निकली है ,   उम्मीदवार  आधिकारिक भर्ती पोर्टल, sailcareers.com  के  25 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *