news

6 Aug News,आज दिनभर की बड़ी खबरें, Breaking news, Mukhya Samachar, Today Headlines, Mobile News 24

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि देश में आर्थिक संकट एक साल और रहेगा। उन्होंने कहा कि देश की दिवालिया अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए लीक से हटकर सोचना होगा और रसद और परमाणु ऊर्जा जैसे नए क्षेत्रों को देखना होगा

पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आज  बैठक की जिसमे , सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद रहें

आज उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद भवन में वोटिंग हुई जहाँ  पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पीटी उषा और राहुल गांधी सहित सभी सांसदों ने उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान किया।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कोरोना पाजिटिव हो गए हैं।  उन्होंने खुद को , घर में  आइसोलेट किया और अपना  दिल्ली का दौरा  रद कर दिया

भारी बारिश के बीच केरल के जंगलों में फंसी 3 गर्भवती महिलाएं, जहाँ  फरिश्ते बनकर आये वन विभाग के कर्मचारी और पुलिस ने उनका रेस्क्यू कर हॉस्पिटल पहुँचाया

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को दिखाई हरी झंडी, कहा- देश को आगे ले जाना हम सब की जिम्मेदारी है

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला  जहाँ  कहा   देश में  प्रदर्शन करना और अपनी राय व्यक्त करना गैर कानूनी है तो वभाजपा जो करना चाहते हैं, कर सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट किया है। उन्होंने दिल्ली समेत देश के छह राज्यों को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी है और कोरोना नियमों व गाइडलाइंस का पालन करने को कहा है

उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान  को कोर्ट ने दोषी करार दिया है और फैसला सुरक्षित रख लिया है। राकेश सचान के खिलाफ रेलवे की ठेकेदारी के दौरान गिट्टी चोरी होने पर आइपीसी की धारा 389 और 411 में मुकदमा दर्ज किया गया था वहीँ  सुनवाई से पहले उन्होंने कोर्ट में पेशी पर पहुंचे लेकिन फैसला आने से पहले ही वहां से रफूचक्कर हो गए।

बिहार बीपीएससी पेपर लीक मामले  में गिरफ्तार किए गए निलंबित डीएसपी रंजीत कुमार रजक  के तीन ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने दबिश दी जहाँ  रंजीत रजक के पास आय से 82 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है।

दिल्ली की नई आबकारी नीति को बनाने और उसे लागू करने में नियमों की अनदेखी करने के आरोप में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पूर्व आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण (आइएएस) और पूर्व उपायुक्त आनंद तिवारी सहित विभाग के 11 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान चंडीगढ़ पुलिस से झड़प मामले में आज चंडीगढ़  जिला अदालत में पेश हुए।  बतादें की पुलिस के साथ हाथापाई की यह घटना साल 2020 में पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान हुई थी।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आज करनाल में चालक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान की सौगात दी। जहाँ करनाल पहुंचकर सीएम ने जनता को संस्‍थान यह केंद्र  समर्पित किया।

उत्तराखंड के टनकपुर-और देहरादून के बीच चलेगी जनशताब्दी रेल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने  दी स्‍वीकृति

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस समय नई दिल्ली में  हैं जहाँ  उनके दिल्ली दौरे को देखते हुए मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई है।  दिल्ली दौरे के क्रम में उनकी मुलाकात कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं से हो सकती है।

मध्यप्रदेश के भोपाल में महापौर व पार्षदों ने ली शपथ, वहीँ सीएम शिवराज ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिया जनसेवा का मंत्र

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने कहा कि हिमाचल में दोबारा भाजपा की सरकार बनते ही कांग्रेस विलुप्त हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने देश को दोनों हाथों से लूटा है।

जम्मू के पहाड़ी भाषाई नेताओं ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पहाड़ी भाषाई लोगों को एसटी का दर्जा देने की मांग उठाई, ताकि पहाडिय़ों को जल्द से जल्द उनका हक मिल सके।

बंगाल में डेंगू के मामलों ने बढ़ायी चिंता, जिसकी  रोकथाम को लेकर प्रशासन सतर्क हुआ और अधिकारीयों को रोकथाम के निर्देश दिए

शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत आज ईडी के समक्ष पेश हुई। यह  मामला एक चाॅल के पुनर्विकास से जुड़ा है जिसमें हुई वित्तीय अनियमिततओं की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।

गुजरात के लोगों को गरबा तक लाने के लिए आयोजकों नेे नया रास्ता निकाला है। आयोजक अब प्रतिदिन के हिसाब से टिकट जारी करेंगे। साथ ही प्रत्येक टिकट की कीमत 500 रुपए से कम रखेंगे, ताकि लोगों को गरबा खेलने के लिए अतिरिक्त पैसा नहीं देना पड़े।

राजस्थान के  राष्ट्रीय स्मारक में  महाराणा प्रताप की प्रतिमा से कुछ युवकों द्वारा छेड़खानी का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने पर क्षेत्रीय संस्थानों ने इन युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की तो आरोपित युवकों ने एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें वह माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।

भिंडी में फाइबर काफी मात्रा में होता है, जो मधुमेह के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उच्च फाइबर के कारण इसे एंटी-डायबिटिक फूड भी माना जाता है। यह रक्त शर्करा के स्तर को कंट्रोल में करता है। इसलिए भिंडी को भोजन में जरूर शामिल करे

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग   ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है।  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in  के माध्यम से 2 सितंबर, तक आवेदन कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *