news

ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई; मौके पर डीएम

Greater Noida News नोएडा के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर बड़ा हादसा हो गया है। इस निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने से चार कामगारों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही नोएडा के सीईओ एनजी रवि और जिलाधिकारी मनीष कुमार वार्मा कामगारों के परिजनों से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। साथ ही अधिकारी परिजनों का ढांढ़स भी बंधा रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर बड़ा हादसा हो गया है। इस निर्माणाधीन साइट पर शुक्रवार सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर लिफ्ट गिरने से नौ कामगारों घायल हो गए थे, जिमसे चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच कामगारों का अभी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।हादसे की जानकारी मिलते ही नोएडा के सीईओ एनजी रवि और जिलाधिकारी मनीष कुमार वार्मा कामगारों को परिजनों से मिलने जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। साथ ही अधिकारी परिजनों का ढांढ़स भी बंधा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिल्डर इस परियोजना में 26 मंजिला इमारत का निर्माण करा रहा था। हादसे के बाद मौके लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

Noida buliding

पुलिस के अनुसार हादसे में मृत कामगारों की पहचान 23 वर्षीय इस्ताक अली पुत्र इरशाद अली निवासी बलरामपुर, बिहार, 40 वर्षीय अरुण तांती मंडल पुत्र रुदल मंडल निवासी बांका बिहार, वितोप मंडल पुत्र दीनू मंडल कटिहार, बिहार, 22 वर्षीय आरिस खान निवासी अमरोहा, यूपी के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: