newsदेश

Aditya-L1 Mission ISRO : केरल की इन चार पब्लिक सेक्टर कपंनियों का इसरो के सोलर मिशन में रहा बड़ा योगदान

केरल के उद्योग मंत्री ने फेसबुक पर दी जानकारी

  1. सौलर मिशन के पीछे केरल के चार पब्लिक सेक्टर कंपनी का बड़ा योगदान
  2. 20 प्राइवेट कंपनियों ने चंद्रयान-3 मिशन में लिया था भाग
  3. केएमएमएल कंपनी देश में टाइटेनियम का एकमात्र आपूर्तिकर्ता है

केरल पब्लिक सेक्टर द्वारा हासिल की गई इस उपलब्धि को लेकर राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव ने एक फेसबुक पोस्ट किया। मंत्री ने कहा कि केरल राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (केल्ट्रोन) द्वारा निर्मित 38 इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल का इस्तेमाल पीएसएलवी-सी57 लॉन्च वाहन में किया गया था। इसका इस्तेमाल आदित्य एल1 सैटेलाइट को स्पेस में भेजने के लिए किया गया।

राजीव ने आगे बताया कि केल्ट्रॉन ने सौलर मिशन के लिए आवश्यक कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स मॉडलों के लिए टेस्टिंग सहायता प्रदान की। वहीं, SIFL ने लॉन्च वाहन के प्रोपेलर टैंक, इंजन और रॉकेट बॉडी के लिए कई अन्य फोर्जिंग को स्वदेश रूप में विकसित किया। केल्ट्रोन और एसआईएफएल के अलावा, टीसीसी ने भी सौलर मिशन में अहम भूमिका निभाई।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सौलर मिशन के पीछे केरल के चार पब्लिक सेक्टर कंपनी का बड़ा योगदान रहा है। जब आदित्य L1 सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ तो इसरो के साइंटिस्ट के साथ-साथ केरल की यह चार कंपनी भी खुशी से झूम उठी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *