news

अखिल भारतीय गोरक्षा परिषद द्वारा सड़क सुरक्षा माह में दो पहिया वाहन चालकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी , Mobile news 24

अखिल भारतीय गोरक्षा परिषद द्वारा सड़क सुरक्षा माह में दो पहिया वाहन चालकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी चरखारी (महोबा) अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष प्रियंका सक्सेना के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ग्राम रिवई की मुख्य सड़क में दो पहिया वाहन चालकों को रोककर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया, बताते चलें कि इस समय 5 जनवरी से 4 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह चल रहा है जिसके अंतर्गत सरकारी संस्थानों, पुलिस प्रशासन व स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक कर सड़क सुरक्षा अभियान के माध्यम से लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के विभिन्न तरीकों को बताया जा रहा है,

 

सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत ही आज अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद की जिलाध्यक्ष प्रियंका सक्सेना द्वारा भी रिवई चौकी कांस्टेबल शिवकुमार के साथ दोपहिया वाहनों में बिना हेलमेट लगाए व 3 या 3 अधिक सवारियों को बैठाकर फर्राटा भर रहे लोगों को सड़क सुरक्षा के तहत जागरूक किया गया, बताया गया कि हेलमेट लगाकर अवश्य चलें इससे दुर्घटना होने पर आपकी जान बच सकती है, इसी के साथ तीन सवारियों को बैठाकर फर्राटा भर रहे बाइक सवारों को रोककर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गई, बताया गया की दो पहिया वाहन में 2 से अधिक सवारी बैठाना यातायात नियमों का उल्लंघन है, क्षमता से अधिक दोपहिया वाहन पर सवारी बैठाकर चलने से दुर्घटना के साथ-साथ आपका चालान भी हो सकता है, इसलिए सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करें, दो पहिया वाहन चालकों द्वारा सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *