राज्य

कोविड-19 के दौर में भी अपने कार्यों को बखूबी अंजाम देते रहें अम्बुज कुमार

 – खगड़िया जिला आईसीडीएस कार्यालय में एनएनएम के जिला समन्वयक पद पर तैनात  – कर्मियों का भी बढ़ाते रहें हौसला, कोविड-19 से बचाव के लिए भी किए जागरूक  

खगड़िया, 31 अक्टूबर, 2020

खगड़िया आईसीडीएस कार्यालय में एनएनएम के जिला समन्वयक पद पर तैनात अम्बुज कुमार कोविड-19 के दौर में भी अपने विभागीय कार्यों का बखूबी के साथ तो निष्पादन किए ही। इसके अलवा वह कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक भी करते रहें। इस दौरान उन्होंने अपने सह कर्मियों के साथ-साथ एल एस, सेविका समेत अन्य कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुये और हर लोगों को अपनी जिम्मेदारी का हवाला देकर कोविड-19 को लेकर मन में व्याप्त भय भी दूर किया।  कोविड-19 के दौर भी जिला समन्वयक का बेहतर रहा कार्य :- आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीना सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दौर में भी जहाँ लोग पूरी तरह भयभीत थे। वहीं, जिस प्रकार धैर्यपूर्वक सतर्कता के साथ एनएनएम के जिला समन्वयक अम्बुज कुमार विभागीय कार्य के कोविड-19 से बचाव के लिए कार्य किए। वह वाकई काबिले तारीफ है। इनका कार्य करने अंदाज ही कुछ अलग है। जिसके कारण इस विषम दौर में विभागीय कार्य नहीं रुका। इन्होंने ना सिर्फ खुद कार्य किया, बल्कि विभाग के अन्य कर्मियों का भी सहयोग करते रहें और हौसला भी बढ़ाते थे। ताकि कार्य में किसी प्रकार का परेशानी उत्पन्न नही हो सकें।  जिम्मेदारी ने विषम परिस्थितियों में भी नहीं हटने दिए पीछे :- एनएनएम के जिला समन्वयक अम्बुज कुमार ने बताया कि कोविड-19 के शुरुआती दौर में उन्हें भी भय लगा था। किन्तु, उनके उपर इतनी बड़ी जिम्मेदारी थी। जिसे वह नहीं पूरा करते तो और अन्य लोग कैसे करते। इसी जिम्मेदारी ने उनको विषम परिस्थितियों में भी पीछे नहीं होने दिया और पूरी ताकत के साथ वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में जुट गये। कार्यों के दौरान सतर्कता और सावधानी का रखा ख्याल :- जिला समन्वयक अम्बुज कुमार ने बताया कि कार्य के दौरान सतर्कता और सावधानी का भी ख्याल रखें और दूसरों को भी कोविड-19 से बचाव के लिए के लिए जागरूक करते रहें।  सतर्कता और सावधानी के साथ ही आप और हम वायरस की चपेट में आने से बच सकते हैं। उन्होंने बताया शायद यही वजह रहा है कि आज भी वह संक्रमण के दायरे से दूर हैं।  क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम लोगों को भी किए जागरूक :- जिला समन्वयक अम्बुज कुमार ना सिर्फ अपने विभाग के कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किए। बल्कि, जब भी वह जिले के किसी भी केंद्र पर निरीक्षण या किसी कार्यक्रम भाग लेने जाते थे तो वहाँ सेविका-सहायिका के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के आम लोगों को भी जागरूक करते थे। जिसके दौरान नियमित रूप से मास्क पहने, शारीरिक-दूरी का हमेशा पालन करने, साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने, सैनिटाइजर का उपयोग करने समेत कोविड-19 से बचाव के लिए अन्य आवश्यक जानकारी देते हुए पालन करने के लिए प्रेरित किए। साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करने का अपील करते थे।  – इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :- – शारीरिक-दूरी का हमेशा पालन करें।- मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें।- भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।- मुँह, नाक, ऑख को अनावश्यक छूने से बचें।- आवश्यकतानुसार लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *