पेंशन शिविर में 180 से अधिक पेंशनधारियों के मामलों का बगहा-1 बीडीओ ने किया निष्पादन
बगहा, 30जून।बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के सिघाड़ी पिपरिया पंचायत में गुरूवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का शिविर लगाया गया।पेंशन शिविर में पांच अलग-अलग काउंटर पर लोगों के पेंशन से संबंधित मामलोंं का निष्पादन किया गया। शिविर में वरीय पदाधिकारियों की निगरानी में पेंशन संबंधित मामलों का देखा गया। जिसमें प्रखंड के बगहा एक के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत,प्रखंड समन्वयक प्रभात रंजन,बीपीआरओ विजय कुमार आदि के साथ कई पदाधिकारी और कर्मियों ने पेंशन संबधित समस्याओं का निदान किया।बीडीओ कुमार प्रशांत ने बताया कि जीवन प्रमाणीकरण को लेकर लगभग 28 पेशनधारी का सत्यापन किया गया। शिविर में लगभग 180 पेंशन से संबंधित मामले व समस्याएं आए हुए थे, जिन्हें शिविर के माध्यम से निष्पादन किया गया। बीडीओ ने पेंशन शिविर में 180 से अधिक पेंशनधारियों के मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं, जो दिसंबर तक चलेगा। जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित लोगों समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया जाएगा।मौके पर बीपीआरओ विजय कुमार,आईटी सहायक अरविंद कुमार,कार्यपालक सहायक विकास कुमार, रौशन कुमार,पंकज कुमार,रामचन्द्र काज़ी,मृत्युंजय कुमार,विकास कुमार आदि मौजूद थे। पश्चिमी चम्पारण से चन्दन कुमार की रिपोर्ट