newsखेलदेशमनोरजनराज्यविदेशशिक्षास्वास्थ्य

BJP sarkaar,आज की ताजा खबरें, aaj ka samachar, maharashtra news,rajasthan udaipur news,mobilenews24

आज से वित्‍तीय क्षेत्र से जुड़े कई बदलाव  होंगे, जिनका  जनता की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. इसमें बैंकिंग नियमों में बदलाव, निवेश के नए नियम लागू होने और एलपीजी, सीएनजी की कीमतों में बदलाव सहित कई चीजें शामिल हैं

हरियाणा  के सभी स्कूलों की टाइमिंग में आज  से बदलाव किया जा रहा है.  इसके मुताबिक अब हरियाणा के स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक संचालित होंगे. यह नियम सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों पर ये नियम लागू होगा.

दिल्ली और पंजाब में आज  से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग जाएगा जहाँ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगेगा.

RBI के रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाने के बाद देश के ज्यादातर बैंकों ने FD पर मिलने वाले ब्याज में आज से बढ़ोतरी की है। ऐसे में अब पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम जैसे PPF, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाले ब्याज की दरों में आज से इजाफा हो सकता है।

महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से जारी सियासी घमासान थम गया और शिंदे ने मुख्यमंत्री पद संभाल लिया है इस  बीच शिवसेना सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत  1,034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश  होंगे। इससे पहले संजय राउत को 28 जून को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने पेशी के लिए अतिरिक्त समय मांगा था

मध्यप्रदेश में चल रहे पंचायतों चुनाव के लिए आज मतदान होगा जहाँ सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मत डेल जायेंगे ।

केंद्र सरकार आज  से केंद्रीय कर्मचरियों और पेंशनर्स को एकबार फिर डीए में बढ़ोतरी की सौगात दे सकती है जहाँ केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR) में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है

दिल्ली, मुंबई, भोपाल रूट पर अप-डाउन करने वाले यात्रियों  को अब रोज टिकट नहीं लेना पड़ेगा। रेलवे 27 महीने बाद 20 ट्रेन में आज से मासिक सीजन टिकट की सुविधा शुरू करने जा रहा है जहां  मेल, एक्सप्रेस ट्रेन में भी इसे लागू किया जाएगा। कोरोना और लॉकडाउन के कारण मार्च 2020 में रेलवे ने यह सुविधा बंद कर दी थी।

अग्‍न‍िपथ स्‍कीम के तहत नौसेना भर्ती के लिए आज  से  रजिस्‍ट्रेशन प्रक्र‍िया शुरू हो जाएगी. भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल और कार्मिक प्रमुख (COP) दिनेश के त्रिपाठी ने इसकी जानकारी दी है.

राजस्थान के अजमेर. शहर में बीते 138 साल से संचालित रेलवे का एकमात्र स्कूल आज  से बंद हो जाएगा। रेलवे ने स्कूल के 80 से अधिक बच्चों के अभिभावकों को नोटिस देकर टीसी जारी कर दी है।

योगी सरकार का प्रदेश वासियों को बड़ा उपहार, हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी और स्वरोजगार

बिहार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा सदन में ऐलान किया कि बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली होगी और रोजगार मिलेगा

दिल्ली में प्रदूषण रोकने के नाम पर दिल्ली सरकार ने आगामी 1 अक्टूबर से 28 फरवरी 2023 तक दिल्ली में मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है इसको लेकर दिल्ली के व्यापारियों ने विरोध करने का फैसला किया है

झारखंड हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लीज आवंटन और तेल कंपनियों के मामले में सुनवाई हुई  जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके करीबियों पर अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का आरोप लगाया है

उदयपुर की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हिंदू संगठनों द्वारा रैली निकाली गई और विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गई

हिमांचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में 50 फ़ीसदी किराए की छूट योजना का शुभारंभ किया इसके बाद हिमाचल प्रदेश में अब एचआरटीसी की बसों में महिलाओं का आधा किराया लगेगा

लद्दाख में अग्नीपथ योजना का सेना प्रचार कर रही है इसके तहत पूर्व सैनिकों के जरिए युवाओं को अग्निवीर बनने का संदेश दे रही है

बंगाल में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के जिहाद वाले बयान पर बंगाल में बवाल मचा इसके बाद ममता सरकार को बर्खास्त कर 356 लगाने की मांग की जा रही है

उड़ीसा के पुरी में आज जगन्नाथ महाप्रभु की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा निकलेगी जिसमें देश के लाखों-करोड़ों भक्त हिस्सा लेंगे

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले  पाटीदार वैश्विक स्तर पर अपना पाल प्ले कर सकते हैं जहां पाटीदार राजनीति के दो दिग्गजों जी के पटेल एवं नरेश पटेल व अन्य नेता वर्ल्ड पाटीदार फेडरेशन के गठन की तैयारी में जुटे हैं

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की  हत्या के मामले की जांच कर रहे एनआईए ने कहा की उदयपुर हत्याकांड में राजस्थान पुलिस लीक कर रही अपुष्ट सूचनाएं,

चन्दन  बगहा प्रखंड के  सिघाड़ी पिपरिया पंचायत में गुरूवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का शिविर लगाया गया।  जहाँ लोगों के पेंशन से संबंधित मामलोंं का निष्पादन किया गया।

बेतिया, के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने  केसीसी पशुपालन कार्य प्रगति की समीक्षा की । समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी, केसीसी पशुपालन द्वारा बताया गया कि पशुपालन हेतु 5524 केसीसी आवेदन जेनरेट हुआ है। जिसमें से विभिन्न बैंकों द्वारा 2104 एसेप्ट किया गया है तथा 516 का सेंक्शन किया गया है।

परवीन महोबा के पनवाड़ी के बड़ी माता मंदिर में आज से श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ  शुभारंभ हो रहा  है जिसमें संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा  सात दिनों तक चलेगा।

दिलीप सुल्तानपुर जिला वलीपुर पुलिस चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा पुलिस टीम के साथ वलिराम निषाद  को एक देशी तमंचा एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

अंबुज कुमार  सहरसा जिला  के सौर बाजार प्रखंड अंतर्गत रोता पंचायत के वार्ड नंबर 12 में वार्ड सदस्य के सचिव पद का चयन हुआ जिसमें  पूर्व सचिव अमित कुमार सिंह को  निर्विरोध सचिव बनाया गया जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *