Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Big news, बड़ी खबरें, Breaking news, aaj ka Samachar, aaj ka news, 5 Aug News , Mobile News 24. - Mobile News 24 ✓ Hindi men Aaj ka mukhya samachar, taza khabren, news Headline in hindi.
newsदेशराज्यविदेशशिक्षास्वास्थ्य

Big news, बड़ी खबरें, Breaking news, aaj ka Samachar, aaj ka news, 5 Aug News , Mobile News 24.

अमेरिका के सेंटर्स फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की वेबसाइट पर भारत का गलत नक्‍शा दिखाया जा रहा है। इसमें जम्‍मू कश्‍मीर का उत्‍तरी भाग जिसमें गिलगिट स्‍कर्दू, हुंजा वैली, नंगा पर्वत, नानतार वैली आदि आते हैं को पाकिस्‍तान में दिखाया गया है। इतना ही नहीं, सीडीसी पर दिखाए जा रहे इस नक्‍शे में लद्दाख के कुछ पूर्वी भाग को चीन में दिखाया गया है। जिस पर भारत ने आपत्ति जताई है

पीएम मोदी ने आज संसद को सुचारु रूप से चलाने के लिए सरकार की रणनीति पर चर्चा की। मोदी ने संसद में विपक्ष के हंगामे को देखते हुए पीएम ने अपने शीर्ष मंत्रियों के साथ रणनीति बनायीं है ।

सुप्रीम कोर्ट ने  ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया। दरअसल घरेलू उड़ानों में सिख यात्रियों को कृपाण रखने की अनुमति दी गई थी।

धरती से करीब 422 किमी की दूरी पर चक्‍कर काट रहे ISS के सभी सात क्रू मैंबर्स को आज अलग-अलग टास्‍क सौंपा गया है। ये सभी टास्‍क बेहद खास हैं और  सभी 7 सदस्‍य इमरजेंसी के दौरान स्‍टेशन छोड़कर खुदको सुरक्षित कैसे रखा जाए इसकी तैयारी कर रहे हैं।

संसद में आज कांग्रेस सांसदों ने काले कपड़े पहन कर महंगाई का विरोध किया वहीँ विरोध के बीच लोकसभा और राज्यसभा को पुरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा

तेलंगाना राष्ट्र समिति  ने विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को समर्थन का घोषणा किया है जहाँ कल उपराष्ट्रपति का चुनाव होना है

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने राज्यसभा में बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव से अब तक के चुनावों में हेट न्यूज के 130 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। हालांकि इस दौरान राजनीतिक पार्टियों की तरफ से डेटा लीक का मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक का दौरा  किया जहाँ  इस दौरान उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और अन्य नेताओं के साथ चर्चा की।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ से एयर एशिया इंडिया की आठ सेवाओं का शुभारंभ किया इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित थे

बिहार के सारण में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा। जहाँ अब तक 10 लोगों की मौत हो गई। 17 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। और दर्जनों लोग बीमार हो गए हैं। जहाँ थानेदार नीरज मिश्रा एवं फुलवरिया भाथा के चौकीदार को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

दिल्ली में महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में  सड़कों पर उतरे , जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा । इस बीच नई दिल्ली इलाके में धारा-144 लागू है।

पंजाब में  लंपी स्किन बीमारी जर्सी गायों को चपेट में ले रहा है जिससे पंजाब में आने वाले दिनों में दूध का बड़ा संकट पैदा होने का खतरा है। जहाँ डेयरी उद्योग में हड़कंप मच गया है।

हरियाणा के अंबाला एसटीएफ टीम ने  कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में जीटी रोड के पास जंगल में पेड़ के नीचे से टिफिननुमा बाक्स में आइईडी बरामद किया। जिसके बाद बम निरोधक दस्‍ते ने इसे डिफ्यूज किया।  इसके साथ स्विच, टाइमर, बैटरी व डेटोनेटर भी मिले हैं। माना जा रहा है की आतंकियों की 15 अगस्त से पहले हरियाणा और दिल्ली में बड़ा धमाका करने की तैयारी थी

मध्यप्रदेश के बालाघाट में सेवानिवृत विद्युत विभाग के सहायक यंत्री के घर ईओडब्ल्यू का छापा पड़ा जिसमे  12 प्लाट, छह आलीशान मकान सहित करोड़ों की संपत्ति जब्त की गयी

जम्मू के रेडवानी कुलगाम में जारी मुठभेड़ में सेना का जवान घायल,हुआ जिसके बाद  सेना ने घेराबंदी कर तलासी अभियान शुरू कर दी है

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात करने वाली हैं। इसपर कांग्रेस व माकपा ने  ममता पर निशाना साधते हुए , कहा- यह मैच फिक्सिंग है

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महारष्ट्र  शिवसेना नेता संजय राउत पर अलीबाग के भूखंडों की खरीद पर एक करोड़ रुपये से अधिक नकद खर्च करने का आरोप लगाया है जहाँ विशेष पीएमएलए अदालत ने इन आरोपों की जांच के लिए राउत की ईडी हिरासत की अवधि आठ अगस्त तक बढ़ा दी है

जोधपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम ने सूरत की एक अन्य साधिका के साथ दुष्कर्म के आरोपों को नकारते हुए कहा कि इन लड़कियों को आश्रम से निकालने के कारण उन पर गलत आरोप लगाए गए। जहाँ गांधीनगर जिला न्यायाधीश ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आसाराम का बयान दर्ज किया ।

स्टार फ्रूट अर्थात अर्जुन के फल में कोलेस्ट्रॉल को कम करने के गुण होते हैं, जो इसमें मौजूद सॉल्यूबल फाइबर की वजह से होता है। ये खराब कोलेस्ट्रॉल की गतिविधि को रोकता है और रक्त से वसा के अणुओं को हटा देता है।

पंजाब नेशनल बैंक में अधिकारी और प्रबंधक पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार  आधिकारिक वेबसाइट, pnbindia.in  के माध्यम से 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *