आज की ताजा खबरे, mukhya samachar, uprashtrapati election, ed news, ajka nuj,6 Aug News,news 24,

प्रधानमंत्र्ी नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रिओ की बैठक बुलाई है जिसमे आजादी के अमृत महोत्सव सहित राजनीती नहीं राष्ट्रनीति पर चर्चा होगी

आज उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा और  आज ही चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। एनडीए की तरफ से  पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि विपक्ष ने कांग्रेस नेता माग्ररेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया है। वही धनखड़ का जीतना तय माना जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज  सुबह 11बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से  मुलाकात करेंगे । उसके बाद बघेल शिमला जाएंगे जहां वे विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक लेंगे।

झारखंड के जमशेदपुर जी टाउन मैदान में लोन महोत्सव व शॉपिंग कार्निवल आज  से शुरू होगा  जो 14 अगस्त तक जारी रहेगा

हिमाचलप्रदेश के मंडी  सरदार पटेल विश्वविद्यालय  में आने वाले पांच जिलों के सभी निजी व सरकारी महाविद्यालयों के प्राचार्यो की  आज  बैठक होगी ।  इसमें शैक्षणिक सत्र के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों की अब रूपरेखा तैयार की जाएगी।

संजय राउत की पत्‍नी वर्षा पात्रा चॉल जमीन मनी लॉड्र‍िंग मामले में आज  ईडी के सामने पेश होंगी, जहाँ संजय  पहले से ही ed  के कस्टडी में है

आज  जेईई मेन जुलाई 2022 का रिजल्ट घोषित किया जायेगा , उम्मीदवार आधिकारिक बेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं

मध्यप्रदेश में आज नगर पालिका के नए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुए निर्वाचन की वजह से पार्षदों को इस बार सरकार ने अपने अध्यक्ष के चयन का अधिकार दिया है।

मध्यप्रदेश के भोपाल की नवनिर्वाचित महापौर मालती राय आज मेयर पद की  शपथ लेगी जहाँ इस  शपथ समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे

अयोध्या से अकबरपुर-कटेहरी-गोसाईगंज तक के करीब 22 किमी. रेलमार्ग पर चल रहा ट्रैक दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है जहाँ रेल संरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक इस नवनिर्मित रेलमार्ग का आज निरीक्षण करेंगे।

बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के सेंथिल कुमार, बैधनाथ दास समेत दो अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मुकदमा चलेगा।जहाँ  प्रवर्तन निदेशालय ने सेंथिल कुमार व अन्य पर मनी लाड्रिंग का मुकदमा चलाने और उनकी संपत्ति पर पूर्ण स्वामित्व के लिए चार्जशीट दाखिल की है

दिल्ली में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया है जहाँ  इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने सिलसिलेवार दिल्ली सरककर के शराब स्कैम के बारे में बताने की कोशिश की है।

कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे से खली हुआ आदमपुर सीट का उपचुनाव होगा दिलचस्‍प, देवीलाल सहित कई दिग्‍गज यहां भजन परिवार से खा चुके मात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  एपिडा के माध्यम से उत्तराखंड में उत्पादित आम की प्रथम खेप, शहद एवं राजमा को अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात के लिए भेजे जा रहे वाहनों का फ्लैग आफ किया। जहाँ  इस दौरान 1.5 टन आम, 28 टन राजमा एवं 80 टन शहद का अन्तरराष्ट्रीय बाजार के लिए निर्यात किया गया।

झारखंड में पूर्व विधायक पुत्कर हेम्ब्रम की पत्नी मलाया हेम्ब्रम। को जाली नोट का धंधा करने के आरोप में दोषी पाया गया है जहाँ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत 10 अगस्त को सजा सुनाएगी।

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह के सिंधु घाट में देशभक्ति के नारों के बीच तिरंगा लहराकर यूटी घोषणा दिवस मनाया गया। वहीँ  दलाई लामा ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर देशभक्ति की भावना को बल दिया।

शिक्षक नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार किए गए बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की बंगाल विधानसभा से सीट हटाई जा रही है जहाँ सूत्रों के मुताबिक वह सीट अब राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम को दी जा सकती है

मुंबई के आरे वन क्षेत्र में मेट्रो कार शेड के निर्माण के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में  सुनवाई हुई। जहाँ मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि साल 2019 के आदेश के बाद से पेड़ों की कटाई नहीं हुई है।

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस  ने बैठक की , जिसमें पांच दर्जन से अधिक सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई। कांग्रेस जल्द ही अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी।

राजस्थान के पंचायती राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा के मुंह से भ्रष्टाचार हटाने की बात अच्छी नहीं लगती। मीणा को ईमानदारी की बात नहीं करनी चाहिए। गुढ़ा ने कहा कि यदि इसी तरह से चलता रहा तो अकेले मीणा ही सरकार का काम निपटा देंगे।

चन्दन पश्चिमी चंपारण जिला के  वाल्मकी नगर स्थित जटाशंकर मंदिर में 24 घंटे का अष्टयाम को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 51 कुंवारी कन्याओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । जहाँ नारायणी नदी के सोनभद्र तट से जल भर कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश  की स्थापना की गई।

रोजाना सुबह में खाली पेट तुलसी  और नीम के पत्तों को मिलाकर ड्रिंक तैयार कर सेवन करें। इसके सेवन से कब्ज की समस्या में आराम मिलता है और स्किन रोग नहीं होते हैं

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकली  है। उम्मीदवार,  आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org  के  माध्यम से 9 अगस्त  तक आवेदन कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: Undefined index: amount in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-content/plugins/addthis-follow/backend/AddThisFollowButtonsHeaderTool.php on line 82
%d bloggers like this: