केंद्रीय कैबिनेट ने लिए अहम फैसले, गन्ना किसानों समेत युवाओं को मिलेगा फायदा
केंद्र की मोदी सरकार ने आज कई अहम फैसले लिए है. आज यानि बुधावार को केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को कई महत्वपूर्ण फैसलों का एलान किया है. कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों के बार में जानकार देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि गन्ने का उचित एवं लाभकारी यानि FRP दाम 10 रुपये बढ़ाकर 285 रुपये कुंतल करने को मंजूरी दी गई है. उन्होने बताया कि ये दाम गन्ने के अक्तूबर 2020 से शुरू होने वाले नए विपणन सत्र के लिए तय किया गया है.
ये भी पढ़े : अब CBI करेगी सुशांत सिंह मामले की जांच, महराष्ट्र सरकार को लगा झटका
साथ ही बताया गया कि देश के तीन और हवाईअड्डों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए लीज पर दिया गया है. इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय भर्ती संस्था यानि NRA को अधीनस्थ पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित यानि CAT करने का अधिकार दे दिया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में नौकरी के लिए युवाओं को बहुत से टेस्ट देने होते हैं और इसके मद्देनजर इसे समाप्त करने के लिए ये एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. जावड़ेकर ने कहा कि राष्ट्रीय भर्ती संस्था) कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट लेगी जिसका करोड़ों युवाओं को फायदा मिलेगा.