newsदेश

Cyclone Biparjoy Live: गुजरात में अभी भी कहर बरपा रहा बिपरजॉय, 1100 गांवों में बिजली गुल; सैकड़ों पेड़ गिरे

Cyclone Biparjoy Live News: गुजरात के कई इलाकों में बिपरजॉय तूफान का खासा असर देखने को मिल रहा है। तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। तूफान के कारण कई पेड़ और खंभे गिर गए हैं। कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई है। गुरुवार शाम बिपरजॉय का लैंडफॉल हुआ था। इसके प्रभाव को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की कई टीमें तैनात की गई हैं।

Cyclone Biparjoy Live Tracker: अरब सागर से 10 दिन पहले उठा बिपरजॉय तूफान गुरुवार शाम गुजरात के कच्छ में जखाऊ पोर्ट से टकरा गया। बिपरजॉय की वजह से गुजरात के कई जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही हैं। कच्छ और सौराष्ट्र के तट बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। तेज हवा के चलते जखाऊ और मांडवी में कई पेड़, होर्डिंग्स और बिजली के खंभे उखड़ गए।

पिता-पुत्र की मौत

भावनगर जिले में बाढ़ के खड्ड में फंसी अपनी बकरियों को बचाने की कोशिश के दौरान पिता और पुत्र की मौत हो गई। वही, देवभूमि द्वारका में पेड़ गिरने से तीन लोग घायल भी हुए हैं। तूफान अभी 13-14 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। तूफान की वजह से आज भी कच्छ, द्वारका और जामनगर में तेज हवा के साथ बारिश होगी।

कच्छ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कच्छ जिले में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अभी मुंद्रा, जखुआ, कोटेश्वर, लकफाट और नालिया में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है। चक्रवात के कारण दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है।

Cyclone Biparjoy Live Status दो लोगों की मौत, 23 घायल

गुजरात में बिपरजॉय के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 23 लोग घायल भी हुए हैं। इस दौरान 24 मवेशी भी मारे गए हैं।/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *