नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह, अटल सरकार में संभाले थे महत्वपूर्ण विभाग
पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का 82 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया है. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई भाजपा नेताओं और अन्य दल के नेताओं ने शोक वयक्त किया है. आपको बता दे कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह 2014 में अपने घर में गिरने के बाद से बीमार थे जहां उन्हें सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के लिए उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया. आपको बता द कि इस साल जून में उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जसवंत सिंह के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, उत्कृष्ट सांसद, असाधारण जननेता और बुद्धिजीवी श्री जसवंत सिंह के निधन से बहुत दुख हुआ। उन्होंने अनेक कठिन भूमिकाओं को सहजता और धैर्य के साथ निभाया. उनके परिवार, मित्रों और सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदना.
ये भी पढ़े : सुबह की ताजा खबरें. Morning News 27th September 2020
वहीं पीएम मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर कहा कि वे राजनीति और समाज को लेकर अपने अलग तरह के नजरिए के लिए हमेशा याद किए जाएंगे. पीएम ने उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. गौरतलब है कि भाजपा को मजबूत करने में भी उनका खासा योगदान था. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में जसवंत ने विदेश, रक्षा और वित्त जैसे तीनों अहम विभाग संभाले थे.