पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के प्रपौत्र सीआर केसवन ने नए संसद भवन में ऐतिहासिक सेंगोलस्थापित करने के फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की है।उन्होंने कहा कि भारत की विरासत की गहरी समझ रखने वाले व्यक्ति ही इस तरह की महत्वपूर्ण घटना को इतिहास में उचित स्थान देते हैं।
चेन्नई, एजेंसी। पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के प्रपौत्र सीआर केसवन ने नए संसद भवन में ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ स्थापित करने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा है कि केवल भारत की सभ्यतागत विरासत की गहरी समझ रखने वाले व्यक्ति और परंपराएं यह सुनिश्चित कर सकती हैं कि इस तरह की महत्वपूर्ण घटना को इतिहास में उचित स्थान दिया जाए।पीएम मोदी 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ऐतिहासिक और पवित्र ‘सेंगोल’ की स्थापना करेंगे, जो अंग्रेजों से भारत में सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक है।
Notice: Undefined index: amount in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-content/plugins/addthis-follow/backend/AddThisFollowButtonsHeaderTool.php on line 82