IAF Agniveervayu Admit Card 2023: कभी भी जारी हो सकते हैं अग्निवीरवायु फेज 1 ऑनलाइन परीक्षा के एडमिट कार्ड
IAF Agniveervayu Admit Card 2023 भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवीरवायु इंटेक 01/2024 की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित किए जाने वाले ऑनलाइन टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड अब कभी भी जारी किए जा सकते हैं। इससे पहले वायु सेना ने उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी (एग्जाम सिटी स्लिप) पिछले सप्ताह ही जारी कर दी थी।
HIGHLIGHTS
- IAF ने एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 24 घंटे से 48 घंटे पहले जारी करने की घोषणा की थी
- परीक्षा का आयोजन 13 अक्टूबर को किया जाना है
- ऐसे में एडमिट कार्ड अब कभी भी जारी किए जा सकते हैं
- अग्निवीरवायु आधिकारिक पोर्टल, agnipathvayu.cdac.in से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- पोर्टल पर अपने यूजरनेम या ईमेल आइडी और पासवर्ड के से लॉग-इन करना होगा
IAF Agniveervayu Exam 2023: सब्जेक्ट के अनुसार परीक्षावधि अलग-अलग
वायु सेना द्वारा जारी अग्निवीरवायु भर्ती अधिसूचना के अनुसार फेज 1 ऑनलाइन परीक्षा की अवधि सब्जेक्ट्स के अनुसार अलग-अलग होगी। विज्ञान विषयों के लिए यह परीक्षा 60 मिनट की होगी और इसमें अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान और गणित विषयों से सम्बन्धित प्रश्न होंगे। विज्ञान के अतिरिक्त अन्य विषयों के लिए परीक्षा 45 मिनट की होगी और इसमें अंग्रेजी व रीजनिंग व जनरल अवेयरनेस से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अग्निवीरवायु फेज 1 परीक्षा में 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी, जबकि हर सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा।