newsखेल

असम के जोरहाट से कोलकाता जा रहा इंडिगो का विमान एक बार फिर हादसे का शिकार होने से बच गया

जहाँ जब उसने जोरहाट से कोलकाता के लिए उड़ान भरी तो रनवे पर फिसल गया और  विमान रनवे से उतरकर मैदान में चला गया और उसके पहिए कीचड़ में फंस गए। लेकिन विमान  में  सवार सभी 98 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।यह घटना गुरुवार दोपहर 2.20 बजे की है। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट 6E757 रनवे से फिसली थी। इसके चलते पहले इसे डिले किया गया फिर रात 8.15 बजे फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया।इंडिगो प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से कोलकाता भेजा गया है। एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के अधिकारियों ने माना है कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ। AAI और इंडिगो इस घटना की जांच कराएंगे।आपको बता दे कि गुरुवार को ही मुंबई से गुजरात के कांडला जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान की वापस मुंबई में कॉशन लैंडिंग कराई गई हालाँकि  सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। पिछले 40 दिन में स्पाइसजेट के विमान में उड़ान के बाद तकनीकी खराबी के कारण वापस लैंडिंग कराने का यह 9वां मामला था। DGCA के अधिकारी ने कहा कि इसकी जांच शुरू कर दी गई।एक दिन पहले ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट के 50% उड़ानों पर दो महीने के लिए रोक लगा दी थी। इस दौरान DGCA स्पाइसजेट की उड़ानों पर खास निगरानी करेगा। स्पाइसजेट ने कहा था कि DGCA के आदेश से उड़ान परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि ऑफ सीजन होने से उड़ानों की संख्या पहले ही कम की जा चुकी हैं।हाल ही में सरकार ने भी राज्यसभा में जवाब देते हुए बताया कि DGCA ने स्पाइसजेट के विमानों की स्पॉट चेकिंग की थी वहीँ  नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने बताया कि DGCA ने 9 जुलाई से 13 जुलाई के बीच 48 स्पाइसजेट विमानों पर 53 स्पॉट चेक किए और इसमें कोई बड़ा सुरक्षा उल्लंघन नहीं पाया गया ,वहीँ  इन सभी तथ्यों के बीच फिर यह घटना हुई है जो चिंता का विषय है क्योंकि इस,इसमें यात्रिओं की जान दाव पर लगी होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *